भारत के चैंपियंस ट्रॉफी स्क्वॉड का आज ऐलान होने वाला है। अजीत अगरकर की अध्यक्षता वाली सेलेक्शन कमिटी टीम चुनने के लिए मुंबई में मीटिंग करेगी। इससे पहले जसप्रीत बुमराह की चोट पर बड़ा अपडेट सामने आया है। पहले राउंड के टेस्ट बुमराह की पीठ में स्ट्रेस फ्रैक्चर की पुष्टि नहीं हुई है। सिडनी टेस्ट की दूसरी पारी में भारी वर्कलोड के चलते उन्हें परेशानी हुई थी। बुमराह को चैंपियंस ट्रॉफी के लिए चुना जा सकता है लेकिन उन्हें अपनी फिटनेस साबित करनी होगी।
ईएसपीएनक्रिकइंफो की रिपोर्ट के अनुसार, मेडिकल एक्सपर्ट्स की सलाह के बाद बीसीसीआई ने बुमराह को कम से कम 5 सप्ताह तक आराम देने का फैसला किया है। इसके बाद बुमराह का एक और स्कैन होगा जिससे पता चलेगा कि वह खेल पाएंगे या नहीं।
यह भी पढ़ें: करुण नायर को सचिन ने दी खास सलाह, क्या बोले मास्टर ब्लास्टर?
साबित करनी होगी मैच फिटनेस
जसप्रीत बुमराह ने ऑस्ट्रेलिया दौरे पर बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में 9 पारियों में 152.2 ओवर डाले थे। सिडनी में खेले गए 5 टेस्ट मैचों की सीरीज के आखिरी मुकाबले के बीच बुमराह को स्कैन के लिए अस्पताल ले जाया गया था। उन्हें पीठ में ऐंठन महसूस हुई थी। अस्पताल से आने के बाद उन्हें एहतियात के तौर गेंदबाजी के लिए नहीं उतारा गया। बीसीसीआई ने बुमराह की चोट का गंभीरता का खुलासा नहीं किया था। अब क्रिकइंफो ने रिपोर्ट किया है कि बुमराह की चोट स्ट्रेस से संबंधित थी।
अगर बुमराह चोट से उबर जाते हैं, तो उनका मैच फिटनेस टेस्ट होगा। बुमराह मैच फिटनेस साबित करने के लिए 12 फरवरी को इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे वनडे में उतर सकते हैं। बता दें कि चैंपियंस ट्रॉफी के लिए आईसीसी को फाइनल स्क्वॉड सौंपने की डेडलाइन 11 फरवरी है।