आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का आयोजन हाइब्रिड मॉडल पर होगी। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड यानी पीसीबी इसके लिए राजी हो गया है। लेकिन उसने आईसीसी के सामने कुछ शर्तें रखी हैं। समाचार एजेंसी पीटीआई के अनुसार, पीसीबी चाहता है कि आईसीसी मौजूदा फाइनेंशियल साइकल में उसके हिस्से को 5.75 प्रतिशत से बढ़ा दे। वहीं 2031 तक भारत में होने वाले सभी आईसीसी इवेंट हाइब्रिड मॉडल में हो।
चैंपियंस ट्रॉफी की मेजबानी पाकिस्तान को मिली थी। भारत सरकार ने इस टूर्नामेंट के लिए टीम इंडिया को पाकिस्तान भेजने की अनुमति नहीं दी। बीसीसीआई ने इस फैसले के बारे में आईसीसी को अवगत कर दिया, जिसके बाद क्रिकेट की ग्लोबल बॉडी ने हाइब्रिड मॉडल के तहत टूर्नामेंट कराने का प्लान बनाया। 29 नवंबर को हुई मीटिंग में पीसीबी ने इससे इनकार कर दिया कर दिया था, लेकिन बीसीसीआई के सख्त रुख के बाद उन्हें हाइब्रिड मॉडल को अपनाना ही पड़ा। अब टीम इंडिया के मैच न्यूट्रल वेन्यू पर होंगे।
पीसीबी चीफ मोहसिन नकवी ने शनिवार को दुबई में पत्रकारों से कहा, "मैं इस पर ज्यादा टिप्पणी नहीं करना चाहता क्योंकि इससे चीजें बिगड़ सकती हैं। हमने कुछ चीजों में हमने अपना मत दिया है, भारतीयों ने भी अपनी बात रखी है। प्रयास यह सुनिश्चित करना है कि सभी के लिए फायदा हो। क्रिकेट को जीतना चाहिए, यह सबसे महत्वपूर्ण है। लेकिन सभी के सम्मान के साथ।"
नकवी ने आगे कहा, "हम वही करेंगे जो क्रिकेट के लिए बेहतर हो। हन जो भी फॉर्मूला अपनाएंगे, वह बराबरी की बुनियाद होगा। बहुत सारी चीजें हो सकती हैं लेकिन हमें जीत क्रिकेट की करनी है और सबसे महत्वपूर्ण पाकिस्तान की गौरव है, उसके बाद सब कुछ है। तो हमें जीत क्रिकेट की भी करनी है और पाकिस्तान का गौरव भी बरकरार रखना है। मेरा प्रयास यह सुनिश्चित करना है कि कोई एकतरफा व्यवस्था नहीं हो। ऐसा नहीं होना चाहिए कि हम भारत जाएं और वे हमारे देश में नहीं आएं। विचार यह है कि इसे हमेशा के लिए समान शर्तों पर सुलझा लिया जाए।"