logo

पाकिस्तान को मिली एक और ICC टूर्नामेंट की मेजबानी

ICC ने 2028 महिला टी20 वर्ल्ड कप की मेजबानी पाकिस्तान को सौंपी है। चैंपियंस ट्रॉफी 2025 को लेकर मचे घमासान के बाद पाकिस्तान में एक और आईसीसी इवेंट कराने का क्यों निर्णय लिया गया है? यहां जानिए।

Champions Trophy 2025

चैंपियंस ट्रॉफी 2025। (फोटो - PCB/X)

इंटनरेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने पाकिस्तान चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के बाद एक और टूर्नामेंट की मेजबानी दी है। आईसीसी ने पुष्टि की है कि 2028 महिला टी20 वर्ल्ड कप पाकिस्तान में होगा। समझा जा रहा है कि चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भारत के पाकिस्तान जाने से इनकार के बाद पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) को होने वाले नुकसान की भरपाई के लिए यह फैसला लिया गया है।

 

हाइब्रिड मॉडल में होगी चैंपियंस ट्रॉफी

 

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 को लेकर चल रहे गतिरोध को आईसीसी ने सुलझा लिया है। हाइब्रिड मॉडल पर सहमति बन गई है। भारतीय टीम के मैच न्यूट्रल वेन्यू पर खेले जाएंगे। बदले में 2023-27 इवेंट साइकल के दौरान टीम इंडिया और पाकिस्तान के बीच भारत में होने वाले आईसीसी टूर्नामेंट के मैच भी न्यूट्रल वेन्यू पर होंगे। इस एग्रीमेंट को आईसीसी बोर्ड ने शुक्रवार, 19 दिसंबर को पास कर दिया। चैंपियंस ट्रॉफी का शेड्यूल भी जल्द कन्फर्म किया जाएगा। पीसीबी ने प्रस्तावित शेड्यूल 19 फरवरी से 9 मार्च तक रखा है।

 

इसका मतलब है कि अगले साल होने वाले विमेंस वर्ल्ड कप के लिए पाकिस्तान की टीम भारत नहीं आएगी। भारत और श्रीलंका मिलकर 2026 मेंस टी20 वर्ल्ड कप की मेजबानी करेंगे। इस टूर्नामेंट पर भी हाइब्रिड मॉडल लागू होगा। 2028 विमेंस टी20 वर्ल्ड कप अगले इवेंट साइकल का होने के बावजूद भी हाइब्रिड मॉडल में ही आयोजित किया जाएगा। 2029-31 के बीच ऑस्ट्रेलिया में महिला टी20 वर्ल्ड कप या वनडे वर्ल्ड कप कराया जा सकता है।

 

ट्राइ सीरीज पर कोई आपत्ति नहीं

 

चैंपियंस ट्रॉफी में भारत के मैच न्यूट्रल वेन्यू पर कराने के मुआवजे के रूप में पीसीबी ने ट्राई सीरीज की मांग रखी थी। इसमें भारत और किसी दूसरे एशियाई देश को शामिल करने की बात कही थी। पाकिस्तान के इस मांग पर आईसीसी ने कहा कि ऐसे टूर्नामेंट अगर न्यूट्रल वेन्यू पर खेले जाते हैं, तो उसे कोई आपत्ति नहीं है।

शेयर करें

संबंधित आलेख


और पढ़ें

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap