अगले साल के फरवरी-मार्च महीने में चैंपियंस ट्रॉफी का आयोजन होना है। इस आयोजन के फरवरी-मार्च में होने की वजह से भारत और पाकिस्तान लगभग आमने-सामने हैं। अब तो भारत ने साफ कह दिया है कि वह चैंपियंस ट्रॉफी खेलने के लिए पाकिस्तान नहीं जाएगा। BCCI ने इसके बारे में ICC को ईमेल लिखकर कहा है कि सुरक्षा कारणों से भारतीय टीम पाकिस्तान नहीं जाएगी। ऐसे में उसके मैच किसी और देश में करा दिए जाएं। कहा जा रहा है कि पाकिस्तान इस बात पर सहमत नहीं है। ऐसे में यह भी हो सकता है कि इस पूरे विवाद के चलते चैंपियंस ट्रॉफी टूर्नामेंट ही पाकिस्तान से हटकर किसी और देश में शिफ्ट हो जाए।
दरअसल, अब BCCI ने ICC के जरिए पाकिस्तान पर दबाव बनाने की कोशिश की है। भारत की मांग है कि यह टूर्नामेंट हाइब्रिड मोड पर हो यानी भारत के मैच पाकिस्तान से बाहर कराए जाएं। पाकिस्तान इसके लिए राजी नहीं है। सूत्रों के मुताबिक, यह भी कहा जा रहा है कि अगर भारतीय टीम नहीं आती है तो पाकिस्तान इस टूर्नामेंट की मेजबानी से ही हट सकता है। ऐसे में इस टूर्नामेंट की मेजबानी किसी और टीम को मिल सकती है। बता दें कि भारत और पाकिस्तान के संबंधों को देखते हुए और पाकिस्तान में लगातार होने वाली आतंकी घटनाओं के चलते भारतीय टीम ने ICC से कहा है कि सुरक्षा कारणों से भारतीय टीम नहीं जा सकती है।
कौन करेगा मेजबानी?
कहा जा रहा है कि अगर पाकिस्तान इस टूर्नामेंट की मेजबानी करने से पीछे हटता है तो मेजबानी साउथ अफ्रीका को मिल सकती है। दरअसल, साउथ अफ्रीका में लंबे समय से कोई आईसीसी टूर्नामेंट नहीं हुआ है ऐसे में यह मौका उसके लिए भी अच्छा हो सकता है। बता दें कि 2027 के क्रिकेट वर्ल्ड कप की मेजबानी साउथ अफ्रीका और जिम्बॉब्वे को मिलकर करनी है।
कौन-कौन सी टीमें होंगी शामिल?
साल 2025 में 19 फरवरी से 9 मार्च तक यह टूर्नामेंट आयोजित किया जाएगा। इस टूर्नामेंट में भारत और पाकिस्तान के अलावा, ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड, बांग्लादेश, साउथ अफ्रीका, अफगानिस्तान और इंग्लैंड की टीमें शामिल होंगी। अभी तक के प्लान के मुताबिक, इस टूर्नामेंट के मैच कराची, लाहौर और रावलपिंडी में कराए जाने हैं। हालांकि, अब भारत के रुख के चलते पूरे प्लान में खटाई पड़ती दिख रही है। बता दें कि इस बार यह टूर्नामेंट वनडे फॉर्मैट में खेला जाना है।