logo

पाकिस्तान में बवाल, क्या छिनेगी चैंपियंस ट्रॉफी की मेजबानी?

पाकिस्तान में राजनीतिक अशांति के कारण चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का आयोजन किसी दूसरे देश में हो सकता है। कई टीमों ने सिक्योरिटी को लेकर चिंता व्यक्त की है।

Champions Trophy 2025 Pakistan

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का वेन्यू 29 नवंबर को आईसीसी की मीटिंग में तय होगा। (फोटो - PCB/X)

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 को पाकिस्तान में कराने की PCB की मंशा पर पानी फिरता दिख रहा है। इस्लामाबाद में इमरान खान क समर्थकों के बवाल के बाद कई टीमों ने सिक्योरिटी को लेकर चिंता जताई है। इस कारण चैंपियंस ट्रॉफी की मेजबानी दूसरे देश को दने की संभावना बढ़ गई है। पाकिस्तान में राजनीतिक अशांति के कारण श्रीलंका-ए की टीम हाल ही में वनडे सीरीज बीच में छोड़कर घर लौट गई थी। कल यानी 29 अक्टूबर को ICC ने मीटिंग बुलाई है, जिसमें चैंपियंस ट्रॉफी के वेन्यू को लेकर अंतिम फैसला लिया जाना है।

दांव पर PCB की साख

 

2017 के बाद आयोजित हो रही चैंपियंस ट्रॉफी की मेजबानी पाकिस्तान को मिली है, जो अगले साल फरवरी-मार्च में होगी। भारत ने सुरक्षा कारणों से इस टूर्नामेंट के लिए पड़ोसी देश का दौरा करने से इनकार कर दिया था। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) के सामने हाइब्रिड मॉडल का ऑप्शन है, लेकिन उन्होंने इससे मना कर दिया था। अब इस्लामाबाद में हो रहे राजनीतिक विरोध-प्रदर्शन ने PCB के होश उड़ा दिए हैं, क्योंकि ये सब आईसीसी की मीटिंग से ठीक पहले हुआ है। पाकिस्तान में फैले अराजकता को ध्यान में रखते हुए आईसीसी उससे चैंपियंस ट्रॉफी की मेजबानी छिन सकती है। अगरे ऐसा हुआ तो पीसीबी को आर्थिक नुकसान तो होगा ही, उसकी साख भी खराब होगी। 

 

अमेरिका ने जारी की एडवाइजरी

 

पाकिस्तान में इन दिनों हालात बिल्कुल ठीक नहीं हैं। देश की राजधानी में तो बवाल मचा ही हुआ है, उधर उत्तर-पश्चिम इलाके में लगातार हिंसा हो रही है। ताजा घटना खैबर पख्तूनख्वा प्रांत से है, जहां मंगलवार को सुन्नी और शिया समुदाय के बीच झड़प हुई। इस हिंसा में 10 लोगों की मौत और 21 लोगों के घायल होने की खबर है। जिसे देखते हुए अमेरिका ने अपने नागरिकों के लिए सुरक्षा अलर्ट जारी किया है, जिसमें 16 दिसंबर तक पेशावर के सेरेना होटल और पेशावर गोल्फ क्लब सहित इसके आसपास के इलाके से दूर रहने के लिए कहा है गया है।

 

भारत मेजबानी के लिए तैयार

 

पाकिस्तान अगर हाइब्रिड मॉडल के लिए नहीं मानता है, तो भारत चैंपियंस ट्रॉफी की मेजबानी के लिए तैयार है। बीसीसीआई के सूत्रों ने दैनिक भास्कर से कहा कि सरकार ने साफ कह दिया है कि चैंपियंस ट्रॉफी के लिए टीम इंडिया पाकिस्तान नहीं जाएगी। सरकार ने बीसीसीआई से आईसीसी की मीटिंग में अपने तर्क को मजबूती से रखने के लिए कहा है। मीटिंग में पाकिस्तान के हालात और खिलाड़ियों की सुरक्षा की अहमियत बताने के लिए भी कहा गया है। सरकार ने यह तक कह दिया है कि अगर पीसीबी ने चैंपियंस ट्रॉफी करवाने से मना किया तो भारत इसकी मेजबानी करेगा। अगर आईसीसी ने भारत को होस्ट करने का मौका दिया तो सरकार की ओर से फुल सपोर्ट मिलेगा।

शेयर करें

संबंधित आलेख


और पढ़ें

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap