चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए टीम इंडिया का ऐलान हो गया है। जसप्रीत बुमराह पर सबकी निगाहें टिकी थीं, उन्हें बाहर होना पड़ा है। पीठ की चोट से वह अब तक उबर नहीं पाए हैं। उनके नाम को लेकर अब तक सस्पेंस ही बना हुआ था। उनकी फिटनेस दुरुस्त नहीं हो पाई है।
BCCI ने मंगलवार देर रात ऐलान किया कि जसप्रीत बुमराह को चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए भारत की टीम से बाहर रहेंगे। तेज गेंदबाज हर्षित राणा को अंतिम 15 सदस्यीय टीम में बुमराह की जगह शामिल किया गया है।
लोग उम्मीद में थे कि सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल को इस टीम में जगह मिलेगी लेकिन वह भी टीम से बाहर रहेंगे। उनकी जगह स्पिनर वरुण चक्रवर्ती को शामिल किया गया। वरुण चक्रवर्ती की गेंदबाजी, बल्लेबाजों को चौंका देती है।
बुमराह कैसे हुए थे चोटिल?
बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के दौरान जसप्रीत बुमराह की पीठ में चोट लगी थी। उन्हें डॉक्टरों ने 5 हफ्ते के लिए आराम करने की सलाह दी थी। चीफ सलेक्टर अजीत अगरकर ने यह कहा था। बुमराह अभी तक ठीक नहीं हो पाए हैं। उनका गैरमौजूदगी टीम इंडिया के लिए झटके की तरह है।
यह भी पढ़ें: 'भारत के रोनाल्डो हैं जसप्रीत बुमराह', स्टीव हार्मिसन ने यह क्यों कहा?
गेंदबाजों से क्या है उम्मीद?
हर्षित राणा तेज गेंदबाजी करते हैं। उन्हें इग्लैंड के खिलाफ सीरीज के दौरान अपना वनडे डेब्यू करने का मौका मिला था। इस दौरान उन्होंने 2 मैच में 4 विकेट झटके। यशस्वी जायसवाल को बाहर किया गया है। वरुण चक्रवर्ती अब टीम इंडिया का हिस्सा हैं। उन्होंने उन्होंने पांच मैचों में 14 विकेट लिए। उन्हें 'प्लेयर ऑफ द ईयर' चुना गया।
यशस्वी जायसवाल 2024 में सभी फॉर्मेट में भारत टॉप स्कोरर रहे हैं लेकिन उन्होंने अब तक केवल एक वनडे खेला है। ज्यादातर वर टेस्ट क्रिकेट में अपना जलवा दिखा पाते हैं।
ICC चैंपियंस ट्रॉफी, 2025 के लिए टीम इंडिया में किसे मिला मौका?
रोहित शर्मा (कप्तान)
शुभमन गिल (उप-कप्तान)
विराट कोहली
श्रेयस अय्यर
केएल राहुल (विकेट कीपर)
ऋषभ पंत (विकेट कीपर)
हार्दिक पांड्या
अक्षर पटेल
वाशिंगटन सुंदर
कुलदीप यादव
हर्षित राणा
मोहम्मद शमी
अर्शदीप सिंह
रवींद्र जडेजा
वरुण चक्रवर्ती
यह भी पढ़ें: चौंकाएगी BJP या चुनेगी चर्चित चेहरा, कौन होगा दिल्ली का मुख्यमंत्री?
बैकअप में रहेंगे कौन खिलाड़ी?
यशस्वी जयसवाल, मोहम्मद सिराज और शिवम दुबे। तीनों खिलाड़ी अगर जरूरत पड़ी तो दुबई जाएंगे।