logo

ट्रेंडिंग:

रग्बी प्रीमियर लीग के पहले सीजन की चैंपियन बनी चेन्नई बुल्स

चेन्नई बुल्स ने रग्बी प्रीमियर लीग के पहले सीजन का खिताब जीत लिया है। उसने फाइनल मुकाबले में दिल्ली रेड्ज को 41-0 के बड़े अंतर से हराया।

Rugby Premier League Chennai Bulls

रग्बी प्रीमियर लीग ट्रॉफी के साथ जश्न मनाते चेन्नई बुल्स के खिलाड़ी। (Photo Credit: Rugby Premier League)

भारत की पहली फ्रेंचाइजी आधारित रग्बी लीग का फाइनल एकतरफा रहा। रविवार (29 जून) को मुंबई के शाहाजी राजे भोसले स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में खेले गए खिताबी मुकाबले में चेन्नई बुल्स ने दिल्ली रेड्ज को 41-0 के बड़े अंतर से हराया। यह पूरे सीजन में सबसे बड़े अंतर से जीत रही। इस बड़ी जीत के साथ चेन्नई बुल्स ने रग्बी प्रीमियर लीग (RPL) के पहले सीजन का चैंपियन बनने का गौरव हासिल किया।

 

लीग स्टेज में टॉप पर रही हैदराबाद हीरोज ने तीसरे स्थान का मुकाबला जीतकर ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम किया। उसने बेंगलुरु ब्रेवहार्ट्स को 17-12 से हराया।

 

यह भी पढ़ें: केशव महाराज ने रचा इतिहास, टेस्ट क्रिकेट में पूरे किए 200 विकेट

चेन्नई बुल्स ने शुरू से बनाए रखा दबदबा 

चेन्नई बुल्स ने सेमीफाइनल में जैसी फॉर्म दिखाई थी, उसी अंदाज में फाइनल की शुरुआत की और कुछ ही पलों में दिल्ली रेड्ज को दबाव में ला दिया। वाफाओसे मलिको ने फाइनल का पहला ट्राई किया और फिलिप सौतुरागा ने उसे सफलतापूर्वक कन्वर्ट किया। इसके बाद जोसेवा तलाकोलो ने एक शानदार मूव को पूरा कर 5 और पॉइंट्स टीम के खाते में जोड़े।

 

पहले हाफ के खत्म होने से पहले ही चेन्नई बुल्स ने अपनी बढ़त और मजबूत की। टेरी कैनेडी ने दो और ट्राई किए और गौरव कुमार ने दोनों किक्स को सफलतापूर्वक कन्वर्ट किया। हाफ टाइम तक चेन्नई बुल्स पूरी तरह से हावी थी और उसने 24-0 की बढ़त हासिल कर ली थी।

 

यह भी पढ़ें: भारत में होगा एशिया कप, पाकिस्तान की टीम खेलेगी या नहीं?

संभल नहीं पाई दिल्ली रेड्ज

ब्रेक के बाद भी चेन्नई बुल्स की आक्रामकता जारी रही और दिल्ली रेड्ज के लिए डिफेंस को संभालना मुश्किल हो गया। कैनेडी की सेट-अप पर शहनवाज अहमद ने ट्राई कर दिया, जिसे फिलिप सौतुरागा ने दो पॉइंट्स में बदल दिए। जब मैच में केवल 4 मिनट बचे थे, तब चेन्नई बुल्स 31-0 से आगे थी। उसने यहीं रुकने का नाम नहीं लिया और मोहम्मद अशीक ने दो और ट्राई कर टीम को शानदार जीत दिलाई।

हैदराबाद हीरोज ने पिछड़ने के बाद की वापसी

इससे पहले हैदराबाद हीरोज ने उद्घाटन सीजन के तीसरे स्थान के मुकाबले में बेंगलुरु ब्रेवहार्ट्स को 17-12 से हराया। शुरुआत में पिछड़ने के बावजूद हैदराबाद हीरोज ने जबरदस्त वापसी की। बेंगलुरु ब्रेवहार्ट्स के लिए पहले हाफ में टोन शिउ और फिलिप वोकोराच ने ट्राई किए और अकुइला रोकोलिसोआ ने एक किक कन्वर्ट की। वहीं हैदराबाद हीरोज ने जोजी नासोवा के ट्राई और मैनुएल मोरेनो की किक से वापसी की शुरुआत की। फिर केविन वेकेसा और भूपिंदर सिंह ने दो अहम ट्राई कर टीम को जीत दिलाई।

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap