• BRIDGETOWN 16 Aug 2025, (अपडेटेड 16 Aug 2025, 11:14 AM IST)
कैरेबियन प्रीमियर लीग 2025 में इमरान ताहिर और डेविड वीजे कप्तानी कर रहे हैं। दोनों की उम्र 40 साल से ज्यादा है। 36 साल के इमाद वसीम को भी कमान सौंपी गई है।
इमरान ताहिर। (Photo Credit: CPL/X)
कैरेबियन प्रीमियर लीग (CPL) का 13वां सीजन शुरू हो गया है। वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड (CWI) की ओर से आयोजित की जाने वाली इस लीग की चमक फीकी पड़ती जा रही है। इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले चुके खिलाड़ियों को CPL में आसानी से जगह मिल जा रही है। मौजूदा सीजन में इमरान ताहिर, डेविड वीजे, मोईन अली, डेविड वॉर्नर और शाकिब अल हसन जैसे विदेशी खिलाड़ी नजर आने वाले हैं, जिन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट से रिटायरमेंट ले ली है।
40 से ज्यादा की उम्र वाले दो खिलाड़ी कप्तान
CPL 2025 में दो खिलाड़ी ऐसे हैं, जिनकी उम्र 40 साल से ज्यादा की हो चुकी है, फिर भी वे कप्तान बनाए गए हैं। साउथ अफ्रीका के पूर्व लेग स्पिनर इमरान ताहिर 46 साल की उम्र में गुयाना अमेजन वॉरियर्स की कमान संभाल रहे हैं। ताहिर ने 2019 वर्ल्ड कप के बाद वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले लिया था। उन्होंने साउथ अफ्रीका के लिए आखिरी टी20 इंटनरेशनल मैच मार्च 2019 में खेला। संन्यास के 6 साल बाद भी वह फ्रेंचाइजी क्रिकेट में एक्टिव हैं।
40 से ज्यादा की उम्र वाले दूसरे कप्तान डेविड वीजे हैं। साउथ अफ्रीका और नामीबिया की ओर से इंटरनेशनल क्रिकेट खेल चुके डेविड वीजे को बारबाडोस रॉयल्स का कप्तान बनाया गया है। ऑलराउंडर वीजे इसी साल मई में 40 साल के हुए थे।
पाकिस्तान के पूर्व ऑलराउंडर इमाद वसीम के हाथों में एंटीगुआ और बारबुडा की कमान है। 36 साल के इमाद वसीम ने 2024 टी20 वर्ल्ड कप के लिए रिटायरमेंट से वापसी की थी। इस टूर्नामेंट में पाकिस्तान ग्रुप स्टेज से बाहर हो गया था, जिसके बाद इमाद को टीम से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया। इमाद ने साल के अंत में फिर से इंटरनेशनल क्रिकेट से रिटायरमेंट ले ली।
कैरेबियन प्रीमियर लीग ट्रॉफी। (Photo Credit: CPL/X)
भारत में कहां देख सकते हैं CPL 2025 का मैच?
CPL 2025 में 6 टीमें मैदान में हैं, जिसमें से 2 प्लेऑफ में पहुंचेंगी। इंडियन प्रीमियर लीग की तर्ज पर ही प्लेऑफ में एलिमिनेटर और क्वालिफायर मुकाबले होंगे। फाइनल 21 सितंबर को खेला जाएगा। CPL 2025 का लाइव टेलीकास्ट जियोस्टार पर हो रहा है। वहीं इस लीग की लाइव स्ट्रीमिंग फैनकोड ऐप्प और वेबसाइट पर देख सकते हैं।