logo

ट्रेंडिंग:

CPL में रोमांच की सारी हदें पार, डेविड वीजे ने आखिरी गेंद पर पलटी बाजी

सेंट लुसिया किंग्स 200 रन बनाकर भी हार की कगार पर थी लेकिन कप्तान डेविड वीजे ने उसे रोमांचक जीत दिला दी। वीजा ने मैच की आखिरी गेंद पर झटक कैरेबियन प्रीमियर लीग 2025 में सेंट लुसिया किंग्स की जीत का खाता खोला।

Tim David Roston Chase

टिम डेविड और रोस्टन चेज। (Photo Credit: Saint Lucia Kings/X)

कैरेबियन प्रीमियर लीग (CPL) 2025 का छठा मैच सेंट लुसिया किंग्स और सेंट किट्स एंड नेविस प्रेट्रियोट्स के बीच खेला गया। यह मुकाबला आखिरी गेंद तक चला, जिसमें सेंट लुसिया किंग्स ने रोमांचक जीत दर्ज की। सेंट लुसिया किंग्स की जीत के हीरो कप्तान डेविड वीजा रहे। 40 साल के डेविड वीजा ने अंतिम ओवर में 12 रन डिफेंड कर टीम को जीत दिलाई।

 

40 साल के डेविड वीजा की पहली ही गेंद पर नवीन बिदाईसी ने छक्का जड़ दिया था। इसके बाद डेविड वीजा ने जबरदस्त वापसी की और अगली 4 गेंद में सिर्फ 4 रन दिए। सेंट किट्स एंड नेविस प्रेट्रियोट्स को आखिरी गेंद पर चौके की जरूरत थी। स्ट्राइक पर सेट बल्लेबाज नवीन बिदाईसी थे। उन्हें डेविड वीजा ने टिम डेविड के हाथों लपकवाकर CPL 2025 में सेंट लुसिया किंग्स की जीत का खाता खोल दिया।

 

यह भी पढ़ें: भारत नहीं आएगी पाकिस्तानी टीम, बांग्लादेश को मिला मौका

रोस्टन चेज बल्ले और गेंद से चमके

टॉस गंवाकर पहले बैटिंग करने उतरी सेंट लुसिया किंग्स ने 8 विकेट के नुकसान पर 200 रन का स्कोर खड़ा किया। अनुभवी ओपनर जॉनसन चार्ल्स ने 28 गेंद में 4 चौके और 4 छक्कों की मदद से 52 रन की पारी खेली। रोस्टन चेज ने 38 गेंद में 61 रन बनाए, जिसमें 8 चौके और एक छक्का शामिल रहा। ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज टिम डेविड ने 23 गेंद में 200 के स्ट्राइक रेट से 46 रन की आतिशी पारी खेली। इस दौरान उनके बल्ले से 1 चौका और 5 गगनचुंबी छक्के निकले। सेंट किट्स एंड नेविस प्रेट्रियोट्स की ओर से काइल मेयर्स, फजहलक फारूकी और वकार सलामखील ने 2-2 विकेट झटके।

 

विशाल स्कोर का पीछा करने उतरी सेंट किट्स एंड नेविस प्रेट्रियोट्स ने 61 रन पर 4 विकेट गंवा दिए थे। आंद्र फ्लेचर (25), काइल मेयर्स (13) और राइली रूसो (11) जैसे बल्लेबाज पवेलियन लौट चुके थे। यहां से कप्तान जेसन होल्डर ने बिदाईसी के साथ मिलकर मोर्चा संभाला और पांचवें विकेट के लिए 77 रन की साझेदारी कर सेंट किट्स एंड नेविस प्रेट्रियोट्स की वापसी करवा दी।

 

यह भी पढ़ें: एशिया कप के लिए भारतीय टीम का ऐलान, यशस्वी और श्रेयस को नहीं मिली जगह

 

होल्डर-बिदाईसी की मेहनत पर फिरा पानी

अर्धशतकीय पारी खेलने वाले रोस्टन चेज ने होल्डर को 14वें ओवर की पांचवीं गेंद पर आउट कर खतरनाक हो रही इस पार्टनरशिप पर ब्रेक लगाया। होल्डर ने महज 29 गेंद में 63 रन जड़े, जिसमें 3 चौके और 6 छक्के शामिल रहे। उनके आउट होने के बाद नवीन बिदाईसी ने अगले ओवर की पहली तीन गेंदों को सीमा रेखा के बाहर पहुंचाकर सेंट किट्स एंड नेविस प्रेट्रियोट्स को मैच में बनाए रखा। अपने करियर का पहला टी20 मैच खेल रहे बिदाईसी ने मुकाबले के आखिरी ओवर में अर्धशतक पूरी किया। हालांकि वह अपनी टीम को जीत की दहलीज तक नहीं पहुंचा पाए। सेंट लुसिया किंग्स की ओर से खैरी पियरे, रोस्टन चेज और डेविड वीजा ने 2-2 विकेट लिए। 

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap