logo

PKL 11: बंगाल वॉरियर्स को रौंदकर दबंग दिल्ली ने प्लेऑफ में बनाई जगह

दिल्ली ने दबंग अंदाज में प्लेऑफ में एंट्री ली है। पीकेएल-11 के 115वें मैच में उसने बंगाल वॉरियर्स को 22 अंक के अंतर से धो दिया।

Ashu Malik

बंगाल वॉरियर्स के खिलाफ एक्शन में दबंग दिल्ली के आशु मलिक। (फोटो - PKL)

दबंग दिल्ली ने बंगाल वॉरियर्स को एकतरफा अंदाज में 47-25 के अंतर से हराकर प्लेऑफ के लिए क्वालिफाई कर लिया है। सोमवार, 16 दिसंबर को पुणे के बालेवाड़ी स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स में खेले गए प्रो कबड्डी लीग (PKL) के 11वें सीजन के 115वें मैच में दिल्ली ने अपनी दबंगई दिखाई और 22 अंक के अंतर से बड़ी जीत दर्ज की। इस हार से बंगाल वॉरियर्स के प्लेऑफ में जाने की उम्मीदें खत्म हो गई है।

 

आशु मलिक की आंधी में उड़ी बंगाल वॉरियर्स

 

बंगाल की टीम आशु मलिक (17) के सामने पूरी तरह बेबस नजर आई और उसे 19 मैचों में 11वीं हार का सामना करना पड़ा। दूसरी ओर अजेय रथ पर सवार दिल्ली ने 20 मैचों में 11वीं जीत दर्ज की। इस मैच में दिल्ली ने रेड में 12 के मुकाबले 22 जबकि डिफेंस में 13 के मुकाबले 19 अंक लिए। बंगाल के लिए विश्वास (8) औऱ नितेश (5) ही प्रभावित कर सके।

 

प्लेऑफ का टिकट कटाने के लिए बेताब दिल्ली ने तीन मिनट के भीतर ही 5-2 की लीड बना ली। इसके बाद हालांकि मयूर ने आशीष को लपक बंगाल को बड़ी सफलता दिलाई लेकिन दिल्ली ने जल्द ही बढ़त 7-4 की कर दी। इस बीच नवीन ने मयूर को बाहर कर हिसाब बराबर किया और फिर आशु ने सिद्धेश का शिकार कर लिया। 

 

मनिंदर के बगैर खेल रही बंगाल को विश्वास लगातार मुकाबले में बनाए हुए थे। और कुछ देर बाद फजल ने भी हाथ खोल दिए। नवीन को लपक फजल ने 10 मिनट की समाप्ति तक स्कोर 7-9 कर दिया। लेकिन ब्रेक के बाद आशु की सुपर डुपर रेड ने मैच का पासा पलट दिया। दिल्ली ने बंगाल को पहली बार ऑलआउट कर 17-8 की लीड ले ली।

 

ऑलइन के बाद भी दिल्ली ने लगातार तीन अंक हासिल किए और फासला 12 का कर दिया। इसी बीच आशु ने सुपर-10 पूरा किया। दिल्ली के डिफेंडरों ने विश्वास का शिकार कर स्कोर 23-9 किया और फिर आशीष ने सिद्धेश को आउट कर सुपर टैकल ऑन किया और फिर हाफटाइम तक 26-9 की लीड ले ली। बंगाल की टीम ऑलआउट की कगार पर थी।

 

हाफटाइम के बाद बंगाल वॉरियर्स ने लगाया जोर

 

हाफटाइम के तुरंत बाद दिल्ली ने दूसरा ऑलआउट लेकर 29-10 की लीड बना ली। ऑलइन के बाद दिल्ली की टीम और आक्रामक हो गई। उसने जल्द ही अपनी लीड 35-10 करते हुए बंगाल के लिए फिर से सुपर टैकल ऑन कर दिया। नितेश ने इस बार हालांकि आशु को सुपर टैकल कर लिया और इसके बाद भी बंगाल ने एक अंक लेकर स्कोर 13-35 कर दिया। 

 

इसके बाद हालांकि बंगाल ने अच्छा खेल दिखाया और 30 मिनट की समाप्ति तक स्कोर 18-38 कर दिया और साथ ही दिल्ली को सुपर टैकल सिचुएशन में ला दिया। दिल्ली ने हालांकि इस स्थिति से खुद को निकाला और 42-19 की लीड ले ली। यहां से दिल्ली की जीत लगभग तय नजर आ रही थी।

 

इस बीच योगेश ने हाई-5 पूरा किया। बंगाल के लिए नितेश भी हाई-5 पूरा कर चुके थे। अंतिम मिनट में बंगाल ने दिल्ली को सुपर टैकल सिचुएशन में धकेला लेकिन ऑलआउट नहीं ले सकी और एक बड़ी हार के साथ प्लेऑफ की रेस से बाहर हुई। दूसरी ओर दिल्ली की टीम 6 सीजन से लगातार प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई करने में सफल रही।

शेयर करें

संबंधित आलेख


और पढ़ें

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap