इंग्लैंड की टीम 5 टी20 और 3 वनडे मैचों की सीरीज खेलने अगले साल भारत आ रही है। इंग्लैंड ने इस व्हाइट बॉल दौरे के लिए अपने स्क्वॉड का ऐलान कर दिया है। साथ ही उसने पाकिस्तान की मेजबानी में खेले जाने वाले चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भी स्क्वॉड घोषित कर दी है। भारत के खिलाफ वनडे सीरीज और चैंपियंस ट्रॉफी के लिए इंग्लैंड ने सेम टीम चुनी है। 1 साल बाद जो रूट की वनडे टीम में वापसी हुई है। वहीं बेन स्टोक्स को टीम में शामिल नहीं किया गया है। भारत दौरे के बाद इंग्लैंड टीम चैंपियंस ट्रॉफी खेलने पाकिस्तान जाएगी।
बेन स्टोक्स को नहीं मिली जगह
स्टार ऑलराउंडर बेन स्टोक्स को वनडे टीम में जगह नहीं मिली है। पिछले साल भारत में खेले गए वर्ल्ड कप के लिए उन्होंने वनडे रिटायरमेंट से वापस की थी। इस बात की संभावना थी कि स्टोक्स चैंपियंस ट्रॉफी में भी खेल सकते हैं। हालांकि न्यूजीलैंड के खिलाफ तीसरे टेस्ट में लगी चोट ने उनकी उम्मीदों को जोर का झटका दिया। भारत के खिलाफ वनडे सीरीज और चैंपियंस ट्रॉफी के लिए स्टोक्स के नाम पर सेलेक्टर्स ने विचार तक नहीं किया। माना जा रहा है कि मैनेजमेंट व्यस्त टेस्ट शेड्यूल को देखते हुए स्टोक्स को लेकर जोखिम नहीं लेना चाहता।
इंग्लैंड के भारत दौरे की शुरुआत टी20 सीरीज से होगी। पहला मुकाबला 22 जनवरी को कोलकाता के ईडन गार्डंस में खेला जाएगा।
भारत के खिलाफ वनडे सीरीज और चैंपियंस ट्रॉफी के लिए इंग्लैंड की टीम
जोस बटलर (कप्तान), जोफ्रा आर्चर, गस एटकिंसन, जैकब बेथेल, हैरी ब्रूक, ब्राइडन कार्स, बेन डकेट, जेमी ओवरटन, जेमी स्मिथ, लियम लिविंगस्टोन, आदिल रशीद, जो रूट, साकिब महमूद, फिल सॉल्ट, मार्क वुड।
भारत के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए इंग्लैंड की टीम
जोस बटलर (कप्तान), रेहान अहमद, जोफ्रा आर्चर, गस एटकिंसन, जैकब बेथेल, हैरी ब्रूक, ब्रायडन कार्स, बेन डकेट, जेमी ओवरटन, जेमी स्मिथ, लियम लिविंगस्टोन, आदिल रशीद, साकिब महमूद, फिल सॉल्ट, मार्क वुड।
भारत-इंग्लैंड टी20 सीरीज का शेड्यूल
- पहला टी20 - 22 जनवरी, कोलकाता
- दूसरा टी20 - 25 जनवरी, चेन्नई
- तीसरा टी20 - 28 जनवरी, राजकोट
- चौथा टी20 - 31 जनवरी, पुणे
- पांचवां टी20 - 2 फरवरी, मुंबई
भारत-इंग्लैंड वनडे सीरीज का शेड्यूल
- पहला वनडे - 6 फरवरी, नागपुर
- दूसरा वनडे - 9 फरवरी, कटक
- तीसरा वनडे - 12 फरवरी, अहमदाबाद