इंटरनेशनल चेस फेडरेशन ने FIDE वर्ल्ड कप 2025 की मेजबानी के लिए गोवा को चुना है। टूर्नामेंट का आयोजन 30 अक्तूबर से 27 नवंबर तक होगा, जिसमें 206 खिलाड़ी हिस्सा लेंगे। भारत में चेस वर्ल्ड कप पिछली बार 2002 में खेला गया था, तब हैदराबाद ने इसकी मेजबानी की थी। विश्वनाथन आनंद चैंपियन बने थे।
इसके बाद से भारतीय चेस और मजबूत हो चुका है। वर्ल्ड चैंपियन डी गुकेश, आर प्रज्ञानानंदा और अर्जुन एरिगैसी जैसे प्लेयर्स उभकर सामने आए हैं, जो वर्ल्ड कप में भारत की दावेदारी पेश करेंगे।
इस फॉर्मेट में होगा वर्ल्ड कप
20 लाख डॉलर इनामी राशि वाला यह टूर्नामेंट 8 राउंड नॉकआउट फॉर्मेट में खेला जाएगा। हर राउंड में जीत के बाद ही प्लेयर आगे बढ़ सकेंगे। FIDE वर्ल्ड कप 2025 में टॉप-3 में फिनिश करने वाले खिलाड़ियों को अगले साल कैंडिडेट्स टूर्नामेंट का टिकट मिलेगा। नॉर्वे के दिग्गज खिलाड़ी मैग्नस कार्लसन वर्ल्ड कप में खेलेंगे या नहीं, यह अभी साफ नहीं है।
यह भी पढ़ें: 3 मौके जब अश्विन ने CSK और RCB को रुला दिया, अकले पलट दी थी बाजी
गोवा को क्यों बनाया गया वेन्यू?
FIDE ने बताया कि वर्ल्ड कप की मेजबानी के लिए गोवा बेहतरीन जगह है। वहां के शानदार समुद्र तट (Beaches) और वाइब्रेंट कल्चर इस ग्लोबल टूर्नामेंट को रोमांचक बनाएंगे। गोवा अपनी हॉस्पिटालिटी, उर्जा और आकर्षण के लिए मशहूर है, जो प्लेयर्स और फैंस के लिए बेहतरीन अनुभव होगा।
यह भी पढ़ें: मजबूत हो रही टीम इंडिया की 'बेंच', संजू, ऋतुराज और सरफराज ने जड़े शतक
पीएम मोदी ने जताई खुशी
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बुधवार (24 अगस्त) को कहा कि दो दशक से अधिक समय के बाद प्रतिष्ठित FIDE वर्ल्ड कप 2025 की मेजबानी करना भारत के लिए प्रसन्नता की बात है। मोदी ने कहा कि चेस युवाओं के बीच लोकप्रियता हासिल कर रहा है। उन्होंने विश्वास जताया किया कि इस टूर्नामेंट में रोमांचक मैच देखने को मिलेंगे और दुनिया भर के टॉप खिलाड़ी अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे।