वर्ल्ड फुटबॉल की सर्वोच्च संस्था फीफा ने पाकिस्तान फुटबॉल फेडरेशन (PFF) को सस्पेंड कर दिया है। फीफा काउंसिल के ब्यूरो ने गुरुवार (6 फरवरी) को PFF पर ये बड़ा एक्शन लिया। 2017 के बाद पाकिस्तान फुटबॉल फेडरेशन तीसरी बार सस्पेंड हुआ है।
फीफा ने क्यों लिया एक्शन?
पाकिस्तान फुटबॉल में निष्पक्ष और लोकतांत्रित चुनाव कराने के लिए पीएफएफ के संविधान में संशोधन किया गया है लेकिन इसे नहीं अपनाया गया है, जिसके चलते फुटबॉल की वर्ल्ड गवर्निंग बॉडी ने एक्शन लिया। अब पाकिस्तान फुटबॉल पर से सस्पेंशन तभी हटेगा, जब पीएफएफ कांग्रेस संविधान में हुए संशोधन को मंजूरी देगा।
फीफा और पीएफएफ कांग्रेस के बीच चल रहा टकराव
फीफा और पाकिस्तान फुटबॉल फेडरेशन की नवनिर्वाचित कांग्रेस के बीच टकराव की बात सामने आई है। पीएफएफ नॉर्मलाइजेशन समिति के अध्यक्ष हारून मलिक ने कहा कि इस कारण फीफा, पीएफएफ को 'सशर्त' सस्पेंड कर सकता है।
हारून मलिक ने कहा, 'फीफा, पीएफएफ के संविधान को इंटरनेशनल स्टैंडर्स के अनुरूप लाने के लिए इसमें कुछ संशोधन करना चाहता है। हाल के प्रयासों में नवनिर्वाचित पीएफएफ कांग्रेस के अधिकांश सदस्य फीफा के प्रस्तावों पर सहमत नहीं हुए हैं।'
यह भी पढ़ें: खेल में जेंडर के उन विवादों की कहानी, जिनके चलते ट्रंप ने लिया फैसला
अप्रैल 2021 में भी पीएफएफ हुआ था सस्पेंड
फीफा ने अप्रैल 2021 में पीएफएफ को सस्पेंड किया था। पाकिस्तान फुटबॉल फेडरेशन और फीफा के बीच किसी अन्य पार्टी की दखलंदाजी के कारण ये एक्शन लिया गया था। फीफा ने उस समय अपने अधिकारिक बयान में कहा था किसी तीसरी पार्टी दखलंदाजी नियमों के सख्त खिलाफ हैं।