logo

ट्रेंडिंग:

FIFA वर्ल्ड कप 2026 का ड्रॉ कैसा होगा, अर्जेंटीना-फ्रांस में कब होगी टक्कर?

FIFA वर्ल्ड कप 2026 का ड्रॉ आज आने वाला है। 48 टीमों को 12 ग्रुप में बांटा जाएगा। 4 ग्रुप में 2-2 यूरोपियन टीमें रहेंगी।

Lionel Messi

लियोनेल मेसी, Photo Credit: FIFA World Cup/X

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

FIFA वर्ल्ड कप 2026 अमेरिका, कनाडा और मैक्सिको की संयुक्त मेजबानी में खेला जाना है। फुटबॉल के इस महाकुंभ का आयोजन अगले साल 11 जून से 19 जुलाई तक होना है। इस बार के FIFA वर्ल्ड कप में टीमों की संख्या 32 से बढ़ाकर 48 कर दी गई है। अभी तक 42 टीमों ने टूर्नामेंट के लिए क्वालिफाई कर लिया है। वहीं बाकी की 6 टीमें यूरोपियन और इंटर-कॉन्टिनेंटल प्लेऑफ्स से टिकट हासिल करेंगी।

 

आगामी FIFA वर्ल्ड कप के ड्रॉ का ऐलान आज (5 दिसंबर) होने वाला है। वॉशिंगटन में आयोजित एक इवेंट में तय होगा कि 12 ग्रुप में कौन-कौन सी टीमें रहेंगी। इस इवेंट में अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के भी उपस्थित रहने की संभावना है। इसके अलावा अमेरिकी खेल जगत के दिग्गज शैक्विले ओ'नील और टॉम ब्रैडी भी इवेंट में शिरकत करेंगे।

 

यह भी पढ़ें: कच्छ के रण से निकले राज लिम्बानी, IPL 2026 ऑक्शन में बनेंगे करोड़पति?

 

कैसा होगा FIFA वर्ल्ड कप 2026 का ड्रॉ?

FIFA वर्ल्ड कप 2026 के ड्रॉ के लिए 48 टीमों को उनकी रैंकिंग के आधार पर 12-12 के 4 पॉट्स में रखा गया है। टूर्नामेंट के सह-मेजबान अमेरिका, कनाडा और मैक्सिको पॉट 1 में है। इसके अलावा FIFA रैंकिंग की टॉप-9 टीमें पॉट 1 में हैं। पॉट 2, पॉट 3 और पॉट 4 भी रैंकिग के आधार पर तय किए हैं। सबसे कम रैंकिंग वाली क्वालिफाइड टीमें पॉट 4 में हैं। 

 

इन 4 पॉट में से 1-1 टीम को 12 अलग-अलग ग्रुप में रखा जाएगा। आसान भाषा में इसे समझें तो पॉट 1 की 12 टीमें A से L तक अलग-अलग ग्रुप में रहेंगी। इसी तरह बाकी के तीन पॉट की टीमों को भी बांटा जाएगा।

  • पॉट 1: कनाडा, मैक्सिको, अमेरिका, स्पेन, अर्जेंटीना, फ्रांस, इंग्लैंड, ब्राजील, पुर्तगाल, नीदरलैंड्स, बेल्जियम, जर्मनी।

 

  • पॉट 2: क्रोएशिया, मोरक्को, कोलंबिया, उरुग्वे, स्विट्जरलैंड, जापान, सेनेगल, ईरान, कोरिया, इक्वाडोर, ऑस्ट्रिया, ऑस्ट्रेलिया।

 

  • पॉट 3: नॉर्वे, पनामा, मिस्र, अल्जीरिया, स्कॉटलैंड, पैराग्वे, ट्यूनीशिया, आइवरी कोस्ट, उज्बेकिस्तान, कतर, सऊदी अरब, साउथ अफ्रीका।

 

  • पॉट 4: जॉर्डन, काबो वर्डे, घाना, कुराकाओ, हैती, न्यूजीलैंड, यूरोपीय प्लेऑफ A, B, C और D, फीफा प्लेऑफ टूर्नामेंट 1 और 2।

अर्जेंटीना-फ्रांस की कब हो सकती है टक्कर?

पिछले संस्करण में लियोनेल मेसी की अर्जेंटीना और फ्रांस के बीच बेहद रोमांचक फाइनल हुआ था। फुटबॉल फैंस दोनों टीमों की भिड़ंत का इस बार भी बेसब्री से इंतजार कर रहे होंगे। मगर FIFA के नए नियम के अनुसार फैंस का यह इंतजार लंबा होने वाला है। दरअसल, FIFA रैंकिंग की टॉप-4 टीमों के लिए ऐसा नियम बनाया गया है कि सेमीफाइनल से पहले आपस में नहीं टकरा पाएंगी। अर्जेंटीन FIFA रैंकिंग में दूसरे, जबकि फ्रांस तीसरे स्थान पर है। ऐसे में अर्जेंटीना और फ्रांस की टक्कर देखने के लिए फैंस को दुआ करनी होगी कि ये दोनों टीमें कम से कम अंतिम-4 में जरूर पहुंचे।

 

यह भी पढ़ें: 35 की उम्र के बाद कहां खड़े हैं विराट कोहली? आंकड़े बयां कर रहे हैं कहानी

 

4 ग्रुप में 2-2 यूरोपियन टीमें

FIFA वर्ल्ड कप में 16 यूरोपियन टीमें हिस्सा लेने वाली हैं। ऐसे में 4 ग्रुप ऐसा होगा, जिसमें 2-2 यूरोपियन टीमें रहेंगी। UEFA के अलावा एक ही कॉन्फेडरेशन की दो टीमों किसी एक ग्रुप में नहीं रहेंगी।


और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap