स्पेन के टेनिस खिलाड़ी कार्लोस अल्कराज ने फ्रेंच ओपन 2025 के मेन सिंगल फाइनल में इटली के जाननिक सिनर को हराया। इसी दौरान कमेंटेटरों ने उनके इस खेल की तुलना विराट कोहली से कर दी।
रविवार को पेरिस के रोलां गैरो कोर्ट पर खेले गए इस मुकाबले में अल्कराज ने पहले दो सेट हारने के बावजूद दमदार वापसी करते हुए मुकाबला 3-2 से जीत लिया। यह मैच फ्रेंच ओपन इतिहास का सबसे लंबा फाइनल बन गया, जो 5 घंटे 29 मिनट तक चला।
मैच स्कोर था- 4-6, 6-7 (4/7), 6-4, 7-6 (7/3), 7-6 (10/2)
अल्कराज ने न सिर्फ तीन चैम्पियनशिप पॉइंट बचाए, बल्कि पहली बार दो सेट पीछे होने के बाद जीत दर्ज की। 22 वर्षीय अल्कराज का यह पांचवां ग्रैंड स्लैम खिताब है और वह अब तक खेले गए सभी पांच ग्रैंड स्लैम फाइनल में विजयी रहे हैं।
इस जीत के साथ उन्होंने न केवल सिनर की 20 मैचों की ग्रैंड स्लैम जीत की लकीर तोड़ी, बल्कि ब्योर्न बोर्ग और राफेल नडाल के बाद तीसरे सबसे युवा खिलाड़ी बन गए हैं जिन्होंने पांच ग्रैंड स्लैम खिताब जीते हैं।
वहीं, दुनिया के नंबर 1 खिलाड़ी सिनर लगातार तीसरा ग्रैंड स्लैम जीतने से चूक गए। उन्होंने इससे पहले 2024 में यूएस ओपन और 2025 में ऑस्ट्रेलियन ओपन अपने नाम किए थे।
इस मुकाबले की खास बात यह भी रही कि 1982 में खेले गए चार घंटे 42 मिनट लंबे फाइनल का रिकॉर्ड भी टूट गया। अल्कराज की यह शानदार वापसी, उनका संघर्ष और आत्मविश्वास विराट कोहली की क्रिकेट में दिखाए गए जज्बे की याद दिलाता है।
विराट कोहली ने हाल ही लिया था टेस्ट क्रिकेट से सन्यास
हाल ही में विराट कोहली ने टेस्ट क्रिकेट से सन्यास लिया है। साथ ही IPL 2025 का किताब RCB ने अपने नाम किया था, जिसमें विराट कोहली ने अहम भूमिका निभाई थी। कोहली ने 14 सालों के अपने टेस्ट करियर में अब तक भारत के लिए शानदार प्रदर्शन किया और कई अहम मैच जिताए।