logo

रोहित शर्मा की गैरमौजूदगी में कौन होगा भारत का कप्तान?

ऑस्ट्रेलिया दौरे से पहले टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर ने सोमवार को प्रेस कांफ्रेंस करके रोहित शर्मा के पहले टेस्ट में खेलने की संभावनाओं पर बात की। साथ ही उन्होंने रोहित और विराट कोहली के फॉर्म के बारे में भी खुलकर बोला।

india cricket coach gautam gambhir

प्रेस कांफ्रेंस के दौरान गौतम गंभीर, Source- PTI

भारतीय क्रिकेट टीम ऑस्ट्रेलिया दौरे पर जा रही है। इससे पहले टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर ने सोमवार को मुंबई में प्रेस कांफ्रेंस की। इस दौरान उन्होंने विराट कोहली और रोहित शर्मा जैसे सीनियर खिलाड़ियों के फॉर्म से लेकर न्यूज़ीलैंड से मिली करारी हार के बारे में भी बात की।

 

इस दौरान गंभीर ने बड़ा खुलासा करते हुए कहा कि अगर रोहित शर्मा 22 नवंबर से पर्थ में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाले पहले बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी टेस्ट में नहीं खेल पाते हैं तो तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह भारत की कप्तानी करेंगे। गंभीर ने कहा, 'बुमराह उप कप्तान हैं। अगर रोहित उपलब्ध नहीं होंगे तो पर्थ में उन्हें टीम की कमान सौंपी जाएगी।'

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 5 मैच की टेस्ट सीरीज 

 

बता दें कि टीम इंडिया को 22 नवंबर से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 5 मैच की बॉर्डर गावस्कर टेस्ट सीरीज खेलनी है। इस दौरे के लिए टीम इंडिया दो बैच में ऑस्ट्रेलिया की के लिए उड़ान भरेगी। पहला बैच 10 नवंबर को ऑस्ट्रेलिया के लिए चुका है, वहीं दूसरे बैच में कोच गौतम गंभीर समेत टीम के अन्य सीनियर खिलाड़ी आज यानी 11 नवंबर को रवाना होंगे।

टीम के साथ यात्रा नहीं करेंगे कप्तान

 

कप्तान रोहित शर्मा टीम के साथ यात्रा नहीं करेंगे। लेकिन हेड कोच ने सीरीज के पहले मैच में रोहित के खेलने की संभावना से इनकार नहीं किया। उन्होंने कहा कि  उम्मीद है कि रोहित खेलेंगे। हम आपको सीरीज से पहले बता देंगे। 

 

न्यूज़ीलैंड से मिली करारी हार के बारे में बात करते हुए गंभीर ने कहा, 'हम बुरी तरह हारे, मैं अपना बचाव नहीं करूंगा। हम इस आलोचना के हकदार हैं, मैं इसे दोनों हाथों से कबूल करूंगा।'

शेयर करें

संबंधित आलेख


और पढ़ें

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap