logo

ट्रेंडिंग:

'ड्रेसिंग रूम में ईमानदारी जरूरी', तनातनी की खबरों पर गंभीर की दो टूक

टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर ने कहा है कि ड्रेसिंग रूम की बातें सार्वजनिक नहीं होनी चाहिए। ड्रेसिंग रूम में अनबन की खबरों पर उन्होंने कहा कि ये रिपोर्ट्स हैं, सच्चाई नहीं।

Gautam Gambhir PC

गौतम गंभीर। (फोटो - BCCI/X)

मेलबर्न टेस्ट के बाद भारतीय टीम में फूट की खबरें सामने आई थीं। मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया कि मेलबर्न में मिली करारी हार से ड्रेसिंग रूम में तनातनी का माहौल रहा। हेड कोच गौतम गंभीर ने खिलाड़ियों को जमकर फटकार लगाई थी। 3 जनवरी से होने वाले सिडनी टेस्ट से पहले गंभीर ने कहा कि इन सब बातों में कोई सच्चाई नहीं है। 

 

बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी (BGT 2024-25) में भारतीय टीम 1-2 से पिछड़ गई है। सिडनी में जीत दर्ज कर टीम इंडिया की नजरें सीरीज ड्रॉ कराने के साथ ही WTC फाइनल की रेस में बने रहने पर होंगी। 

 

सिडनी टेस्ट से एक दिन पहले यानी आज (2 जनवरी) गंभीर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित किया। ड्रेसिंग रूम में तनाव के माहौल को लेकर किए गए सवाल पर उन्होंने कहा कि प्लेयर्स और कोच के बीच की बातचीत ड्रेसिंग रूम तक ही सीमित रहनी चाहिए। 

 

गंभीर बोले, 'खिलाड़ी और कोच के बीच की बहस उनके बीच ही रहनी चाहिए। ड्रेसिंग रूम में होने वाली कोई भी बातचीत ड्रेसिंग रूम में ही रहनी चाहिए। ये सिर्फ रिपोर्ट्स हैं, सच्चाई नहीं, मुझे किसी रिपोर्ट पर टिप्पणी करने की जरूरत नहीं है। ईमानदारी महत्वपूर्ण है, हम आगे बढ़ना चाहते हैं और कुछ बेहतरीन चीजें हासिल करना चाहते हैं।'

 

ईमानदार लोगों से आगे बढ़ेगा भारतीय क्रिकेट

 

उन्होंने आगे कहा, 'जब तक ड्रेसिंग रूम में ईमानदार लोग हैं, भारतीय क्रिकेट सुरक्षित हाथों में है। केवल एक चीज जो आपको ड्रेसिंग रूम में बनाए रख सकती है, वह है प्रदर्शन। हमें युवाओं को समय देना होगा।'

 

रोहित शर्मा होंगे बाहर?

 

ऑस्ट्रेलिया दौर पर टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा का प्रदर्शन बेहद खराब रहा है। उन्होंने 3 टेस्ट मैचों में सिर्फ 31 रन बनाए हैं। टीम में उनकी जगह पर सवाल उठने लगे हैं। गौतम गंभीर से जब पूछा गया कि रोहित शर्मा कल खेलेंगे? तो उन्होंने कहा, 'कल पिच देखने के बाद हम टॉस के समय प्लेइंग-XI का फैसला करेंगे।'

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap