logo

ट्रेंडिंग:

ऑक्शन में नहीं बरसे पैसे, WPL में मचाया धमाल, चर्चा में क्यों हैं गौतमी नायक?

WPL 2026 में RCB की ओर से खेलते हुए गौतमी नायक ने गुजरात जायंट्स के खिलाफ मुश्किल हालात में 55 गेंदों पर 73 रन की अहम पारी खेली। उनकी इस पारी में 7 चौके और 1 छक्का शामिल रहा।

Gautami Naik

गौतमी नायक, Photo Credit- Social Media

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

भारत में चल रही विमेंस प्रीमियर लीग (WPL) 2026 में इस समय गौतमी नायक सबसे ज्यादा चर्चा में हैं। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) की ओर से खेलते हुए उन्होंने एक शानदार पारी खेली, जिसने सभी का ध्यान अपनी ओर खींच लिया। 19 जनवरी 2026 को गुजरात जायंट्स (GG) के खिलाफ हुए मुकाबले में RCB की शुरुआत खराब रही और शुरुआती विकेट जल्दी गिर गए। ऐसे मुश्किल समय में गौतमी नायक ने मोर्चा संभाला और 55 गेंदों में 73 रन बनाए। इस पारी में उन्होंने 7 चौके और 1 छक्का लगाया। यह लीग में उनका पहला अर्धशतक था।

 

गौतमी की इस बेहतरीन बल्लेबाजी की बदौलत RCB ने 20 ओवर में 178 रन बनाए। इसके जवाब में गुजरात जायंट्स की टीम 117 रन ही बना सकी और RCB ने यह मैच 61 रनों से जीत लिया। इस जीत के साथ RCB ने लगातार पांचवीं जीत दर्ज की और WPL 2026 के प्लेऑफ में पहुंचने वाली पहली टीम बन गई।

 

यह भी पढ़ें: 'विराट कोहली से कुछ सीखो', टीम इंडिया को नसीहत क्यों दे रहे सुनील गावस्कर?

गौतमी नायक कौन हैं?

गौतमी नायक एक बैटिंग ऑलराउंडर हैं। वह दाएं हाथ से बल्लेबाजी करती हैं और ऑफ-स्पिन गेंदबाजी भी करती हैं। उनका संबंध महाराष्ट्र से है और वह घरेलू क्रिकेट में महाराष्ट्र, बड़ौदा और नागालैंड की टीमों का प्रतिनिधित्व कर चुकी हैं।

 

RCB की कप्तान स्मृति मंधाना के साथ वह पहले महाराष्ट्र प्रीमियर लीग (WMPL) में भी खेल चुकी हैं। वहां उनके शानदार प्रदर्शन (173 रन) ने RCB के स्काउट्स को प्रभावित किया। इसके बाद RCB ने 2026 की नीलामी में उन्हें 10 लाख रुपये के बेस प्राइस पर खरीदा।

 

यह भी पढ़ें: 20-25 साल में जो नहीं हुआ सब हो रहा, गौतम गंभीर की ट्रोलिंग की वजह समझिए

GG vs RCB मैच का स्कोरकार्ड

इस मैच में RCB ने 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 178 रन बनाए। गौतमी नायक ने 73 रन की शानदार पारी खेली और उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। कप्तान स्मृति मंधाना ने 26 रन और ऋचा घोष ने 27 रन बनाए।

 

वहीं गुजरात जायंट्स की टीम 20 ओवर में 8 विकेट पर 117 रन ही बना सकी। एशले गार्डनर ने सबसे ज्यादा 54 रन बनाए। RCB की गेंदबाजी में सयाली सतघरे ने 21 रन देकर 3 विकेट लिए, जबकि नादिन डी क्लर्क ने 2 विकेट चटकाए।

 

गौतमी नायक लंबे समय से घरेलू क्रिकेट में मेहनत कर रही हैं। 27 साल की गौतमी ने स्ट्रीट क्रिकेट से अपने करियर की शुरुआत की थी। उनकी इस उपलब्धि पर कप्तान स्मृति मंधाना ने भी खुलकर उनकी तारीफ की है।


और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap