logo

ट्रेंडिंग:

श्रेयस अय्यर 97 पर थे, फिर स्ट्राइक क्यों नहीं दी? शशांक ने बताई वजह

पंजाब किंग्स और गुजरात जॉयन्ट्स के बीच 25 मार्च को हुए मुकाबले में, पंजाब किग्स के कप्तान श्रेयस अय्यर ने 97 रनों की नाबाद पारी खेली थी। अब सवाल यह उठता है कि श्रेयस ने शतक क्यों नहीं पूरा किया?

Shashank Singh and Shreyas Iyer

श्रेयस अय्यर और शशांक सिंह; Photo Credit: X Handle/Punjab Kings

इंडियन प्रीमियर लीग(IPL) के टूर्नामेंट में गुजरात जॉयन्ट्स और पंजाब किंग्स ने अपना पहला मैच अहमदाबाद के नरेन्द्र मोदी स्टेडियम में मंगलवार को खेला था। पंजाब किंग्स को इस मैच में शानदारी जीत मिली है। गुजरात ज्वाइंट्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया था। पंजाब किंग्स ने पहली पारी में 5 विकेट के नुकसान के साथ 243 रनों की बड़ी चुनौती गुजरात ज्वाइंट्स के सामने खड़ी कर दी थी। इस मैच में  श्रेयस अय्यर ने 97 रनों की नाबाद पारी खेल कर मैच में रंग जमा दिया था। अब सवाल यह उठता है कि श्रेयस अय्यर के पास समय रहने के बाद भी क्यों उन्होंने शतक पूरा करने के बारे में नहीं सोचा?

 

श्रेयस के साथ नॉन स्ट्राइक पर मौजूद शशांक सिंह ने आखिरी के तीन ओवरों में स्ट्राइक संभाला और स्कोर बोर्ड को बढ़ाने में अहम भूमिका निभाया था। शशांक ने मैच के बाद हुए ब्रेक में श्रेयस को लेकर किए गए सवाल पर कहा, 'श्रेयस ने बिल्कुल साफ कहा, मेरे शतक के बारे में मत सोचो, बस जितने चौके लगा सकते हो लगाओ।'

 

यह भी पढ़ें: IPL डेब्यू पर पहले ओवर में विकेट, 15 गेंद में 39 रन, कौन हैं विपराज निगम?

शशांक ने किया शानदार प्रदर्शन

शशांक सिंह ने श्रेयस अय्यर के साथ कंधे से कंधा मिलाकर स्कोर बोर्ड को बढ़ाने में अहम भूमिका निभाई है। शशांक ने मात्र 16 गेंदों में 44 रनों की शानदार, नाबाद पारी खेल कर खुद को एक बार फिर बेस्ट फिनिशर साबित किया। अंतिम के ओवरों में शशांक ने ताबड़तोड़  6 चौके की 2 छक्के मारकर स्कोर 243 पर ले जाकर खड़ा कर दिया। आखिरी ओवर में शशांक स्ट्राइक पर थे। उन्होंने मोहम्मद सिराज की गेंद पर 5 चौके लगातार लगा कर 23 रन बटोरे थे।

 

शशांक ने कहा 'मैंने नही देखा स्कोर..'

श्रेयस अय्यर के शतक से चूकने पर शशांक सिंह ने कहा, 'मैंने स्कोरबोर्ड पर ध्यान नहीं दिया। पहली गेंद पर मैंने शॉट मारा, उस पर नजर डाली और देखा कि श्रेयस 97 रन पर हैं। मैंने कुछ नहीं कहा, वह सिर्फ मेरे पास आए और कहा शशांक, मेरे शतक की चिंता मत करो। हालांकि, मैं पूछने वाला था क्या मुझे तुम्हें एक रन देना चाहिए या कुछ और लेकिन इसके लिए बहुत हिम्मत और साहस की जरूरत होती है। आईपीएल में शतक आसानी से नहीं मिलते हैं।'

 

'श्रेयस ने बढ़ाया कॉन्फिडेंस...'

छत्तीसगढ़ के ऑलराउंडर शशांक ने कहा, 'श्रेयस ने जिस तरह से मुझसे कहा, शशांक जाओ और हर गेंद पर चौका या छक्का मारो। इससे मेरा कॉन्फ‍िडेंस और बढ़ गया। यह एक टीम गेम है लेकिन उस समय निस्वार्थ होना मुश्किल है। श्रेयस उनमें से एक थे, मैं उनको पिछले 10-15 सालों से जानता हूं, वह अब भी वैसे ही हैं। भगवान की कृपा से हमने अच्छा प्रदर्शन किया।'

 

यह भी पढ़ें- आशुतोष शर्मा ने LSG के जबड़े से छीना मैच, DC ने रचा इतिहास

 

श्रेयस के कप्तानी की हो रही चर्चा

श्रेयस ने GT के खिलाफ गेदबाजी के दौरान 13वें ओवर के बाद वैशाक विजयकुमार को इम्पैक्ट सब के तौर पर उतारा और दांए हाथ के इस तेज गेंदबाज ने अपनी बेहतरीन वाइड यार्कर से सेट बल्लेबाज जोस बटलर और शेपफेन रदरफोर्ड की मुश्किलें बढ़ा दीं और बढ़ते स्कोर पर ब्रेक लगा दिया। 

 

शशांक ने इस बात की चर्चा करते हुए कहा, 'श्रेयस सर्वश्रेष्ठ कप्तानों में से एक हैं, वह अपनी सोच से काम करते हैं, मुझे भी लगता है कि वैशाक व‍िजयकुमार (इम्पैक्ट सब के रूप में) को लाने का यह सही समय था।'

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap