रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) इंडियन प्रीमियर लीग के इस सीजन में कई बड़े बदलावों के साथ उतरी है। नए कप्तान के साथ खेल रही RCB ने शुरुआती दो मैच अपने घरेलू मैदान से बाहर खेले और दोनों में ही जीत भी हासिल की। तीसरा मैच आज उसने अपने घरेलू मैदान एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला। इस मैच में गुजरात टाइटंस ने उसे 8 विकेट से हराकर उसका विजय रथ रोक दिया। इस मैच से पहले RCB अपने दोनों मैच जीत चुकी थी और उसने पहली बार चेन्नई सुपरकिंग्स को उसके घर में जाकर भी हरा दिया था।
इस मैच में हार के बाद RCB अब प्वाइंट टेबल में तीसरे नंबर पर खिसक गई है। वहीं, गुजरात टाइटंस अब 4 अंक के साथ चौथे नंबर पर पहुंच गई है। इन दोनों ही टीमों ने अभी तक 3-3 मैच खेले हैं। दोनों ने ही दो-दो मैच जीते हैं और एक-एक मैच में दोनों को हार मिली है।
यह भी पढ़ें- टीम इंडिया में नहीं मिल रही एंट्री, IPL में भुवनेश्वर रचेंगे इतिहास
गुजरात टाइटंस की बैटिंग
170 रन के स्कोर का पीछा करने उतरी गुजरात टाइटंस ने सधी हुआ शुरुआत की थी लेकिन कप्तान शुभमन गिल सस्ते में आउट हो गए। दरअसल, गुजरात टाइटंस के कप्तान शुभमन गिल IPL में भुवनेश्वर से खासे परेशान रहे हैं। आज उन्होंने इसे बदलने की कोशिश में एक छक्का लगाया लेकिन अगली ही गेंद पर भुवनेश्वर कुमार ने अपना पूरा अनुभव झोंका और शुभमन गिल को पवेलियन का रास्ता दिखा दिया। वह सिर्फ 14 रन ही बना पाए।
साई सुदर्शन शानदार बैटिंग कर ही रहे थे किन जोश हेजलवुड ने उन्हें 49 रन के निजी स्कोर पर आउट करवा दिया। इसके बाद तो RCB की हर कोशिश बेकार ही गई। जोस बटलर ने शानदारी बल्लेबाजी की। उन्होंने सिर्फ 39 गेंद पर 5 चौके और 6 छक्कों की मदद से कुल 73 रन बनाए और नाबाद रहे। वहीं, ईशांत शर्मा की जगह पर इंपैक्ट प्लेयर के तौर पर उथरे शरफेन रदरफोर्ड ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की और सिर्फ 18 गेंदों पर 1 चौके और 3 छक्के की मदद से 30 रन बना दिए। आखिर में रदरफोर्ड और बटलर की तेज गेंदबाजी के चलते ही गुजरात टाइटंस ने 170 रन के लक्ष्य को 18वें ओवर की 5वीं गेंद पर ही हासिल कर लिया।
यह भी पढ़ें- IPL में मुंबई इंडियंस के लिए बुमराह कब खेलेंगे? अब पता चल गया
RCB की पारी कैसी रही?
टॉस हारकर पहले बैटिंग करने उतरी RCB की शुरुआत अच्छी नहीं रही और उसके ओपनर विराट कोहली सिर्फ 7 रन और फिल सॉल्ट सिर्फ 14 रन ही बना पाए। कप्तान रजत पाटीदार भी 12 रन बनाकर आउट हो गए। एक वक्त खस्ताहाल दिख रही RCB लिअम लिविंगस्टन के 54 रन, जितेश शर्मा के 33 और आखिर में टिम डेविड के 32 रनों की बदौलत आखिर तक 169 रन बना डाले। हालांकि, इस स्कोर तक पहुंचने में उसने अपने 8 विकेट गंवा दिए। गुजरात टाइटंस की ओर से सबसे ज्यादा 3 विकेट मोहम्मद सिराज ने लिए।