गुजरात टाइटंस (GT) और सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के बीच आईपीएल 2025 का 51वां मुकाबला शुक्रवार (2 मई) को अहमदाबाद में खेला जाएगा। शुभमन गिल की कप्तानी वाली गुजरात टाइटंस 9 में से 6 मैच जीतकर पॉइंट्स टेबल में चौथे स्थान पर है। GT लगातार 4 मुकाबले जीतने के बाद अगले 4 में से सिर्फ 2 ही मैच जीत पाई है, जिसके चलते वह टेबल में फिलहाल टॉप-2 से बाहर है। पिछले मैच में राजस्थान रॉयल्स के युवा ओपनर वैभव सूर्यवंशी ने GT की बखिया उधेड़कर रख दी थी। 14 साल के वैभव ने महज 35 गेंद में शतक ठोका था।
राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ गुजरात टाइटंस 209 रन बनाकर भी 15.5 ओवर में मैच हार गई थी। GT इस करारी हार से उबरकर जीत की पटरी पर वापस लौटने के इरादे से उतरेगी। अगर वह SRH के खिलाफ जीत दर्ज करती है तो फिर से टॉप-2 में पहुंच जाएगी। साथ ही उसकी प्लेऑफ की दावेदारी भी मजबूत होगी।
यह भी पढ़ें: नंबर 1 पर पहुंची MI, CSK के बाद RR भी आईपीएल 2025 से बाहर
SRH के लिए हर हाल में जीत जरूरी
सनराइजर्स हैदराबाद पॉइंट्स टेबल में 9वें नंबर पर है। उसने 9 में से सिर्फ 3 मैच जीते हैं, जिसमें एक जीत पिछले मैच में चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ मिली थी। SRH को प्लेऑफ की रेस में बने रहने के लिए हर हाल में जीत जरूरी है। उसे टॉप-4 में फिनिश करने के लिए बचे हुए सभी 5 जीतने होंगे। अगर SRH अब एक भी मुकाबला गंवाती है तो उसके लिए प्लेऑफ के दरवाजे लगभग बंद हो जाएंगे। ऐसे में मालदीव में छुट्टियां बिताकर लौटी पैट कमिंस ब्रिगेड को एकजुट होकर विपक्षी टीम पर धावा बोलना होगा। SRH इस 'करो या मरो' वाले मुकाबले में अपने टॉप-ऑर्डर से अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद करेगी, जो अब तक टुकड़ों में अच्छा कर पाई है।
यह भी पढ़ें: प्लेऑफ में पहुंचना काफी नहीं, टॉप-2 है ट्रॉफी की गारंटी!
GT vs SRH हेड टू हेड रिकॉर्ड:
- GT जीती - 3
- SRH जीती - 1
- बेनतीजा - 1
दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग-XI:
गुजरात टाइटंस - साई सुदर्शन, शुभमन गिल (कप्तान), जोस बटलर (विकेटकीपर), वॉशिंगटन सुंदर, शाहरुख खान, राहुल तेवतिया, शरफेन रदरफोर्ड, राशिद खान, साई किशोर, प्रसिद्ध कृष्णा, मोहम्मद सिराज
इम्पैक्ट प्लेयर - ईशांत शर्मा/अरशद खान
सनराइजर्स हैदराबाद - अभिषेक शर्मा, ट्रेविस हेड, ईशान किशन, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), अनिकेत वर्मा, कामिंदु मेंडिस, नीतीश कुमार रेड्डी, पैट कमिंस (कप्तान), हर्षल पटेल, जयदेव उनादकट, मोहम्मद शमी
इम्पैक्ट प्लेयर - जीशान अंसारी