logo

ट्रेंडिंग:

अफ्रीकी देश गिनी में फुटबॉल मैच के दौरान हादसा, 56 लोगों की मौत

Guinea Football Incident: मरने वालों की संख्या में बढ़ोतरी की आशंका है। गिनी के प्रधानमंत्री ने इस घटना की जांच के आदेश दिए हैं।

Guinea Football Clash

फुटबॉल मैच में हुए टकराव के बाद जान बचाने के लिए भागते लोग (फोट - स्क्रीनग्रैब)

अफ्रीकी देश गिनी में एक फुटबॉल मैच के दौरान हिंसा में 56 लोगों की मौत हो गई है। गिनी के दूसरे सबसे बड़े शहर एनजेराकोरे में रविवार, 1 दिसंबर को यह हादसा हुआ। रेफरी के विवादित फैसले के बाद दोनों फुटबॉल टीमों में लड़ाई होने लगी। खिलाड़ियों के बीच झगड़ा होता देख फैंस भी मैदान में घुस गए और हिंसा शुरू कर दी। 

इस भयानक टकराव के कारण स्टेडियम में भगदड़ मच गई और कई लोग अपनी जान गंवा बैठे। सोमवार को गिनी सरकार ने बताया कि इस हादसे में कम से कम 56 लोगों की मौत हुई है और सौकड़ों अस्पताल में भर्ती हैं। मृतकों का आंकड़ा बढ़ भी सकता है। 

 

आर्मी जनरल के सम्मान में हो रहा था मैच

 

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, लेबे और एनजेराकोरे फुटबॉल टीमों के बीच गिनी सेना के आर्मी जनरल मामाडी डौम्बौया के सम्मान में यह मैच आयोजित किया गया था। रेफरी के एक फैसले के बाद विवाद इतना बढ़ गया कि फैंस ने एक-दूसरे पर पत्थरबाजी शुरू कर दी। पुलिस ने भीड़ को काबू करने के लिए आंसू गैस के गोले भी छोड़े, लेकिन इससे और अफरा-तफरी मच गई। मिली जानकारी के अनुसार, लोगों ने एनजेराकोरे के एक पुलिस स्टेडिशन में तोड़फोड़ की और उसे आग के हवाले कर दिया।

 

 

सरकार ने दिया जांच का आदेश

 

गिनी में हुए इस हादसे में मरने वालों में ज्यादातर छोटे बच्चे या अवयस्क फैन हैं। सोशल मीडिया पर आ रही तस्वीरें और वीडियो काफी डरावने हैं। लोग टकराव के बाद मची भगदड़ से जान बचाने के लिए दीवार फांदते दिख रहे हैं। देश के प्रधानमंत्री ओरी बाह ने एक बयान जारी कर बताया कि हादसे की जांच के आदेश दे दिए गए हैं। उन्होंने दोषियों पर कार्रवाई का भरोसा दिलाया। गिनी के पीएम ने इस घटना को 'बहुत भयानक' बताया और मृतकों के परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त की।

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap