भारत और पाकिस्तान के बीच जारी संघर्ष के कारण इंडियन प्रिमियर लीग (IPL) को सस्पेंड कर दिया गया था। BCCI के सचिव देवजीत सैकिया ने शुक्रवार को अपने बयान में कहा था कि अपडेटेड शेड्यूल उचित समय पर जारी किया जाएगा। भारत और पाकिस्तान के बीच सीजफायर हो चुका है जिसके बाद अब IPL को दोबारा शुरू करने की तैयारियां चल रही हैं। खबरों के अनुसार, IPL 16 मई से दोबारा शुरू हो सकता है और इसका शेड्यूल जल्द ही BCCI जारी कर सकता है। इस बीच गुजरात टाइटंस की टीम ने अपनी तैयारियां भी शुरू कर दी हैं।
भारत पाकिस्तान के बीच सीजफायर की घोषणा होने के अगले ही दिन गुजरात टायटंस की टीम ने प्रैक्टिस शुरू कर दी है। रविवार को टीम ने गुजरात के अहमदाबाद में नरेंद्र मोदी स्टेडियम में प्रैक्टिस की। सीजफायर के बाद गुजरात टायटंस की टीम प्रैक्टिस शुरू करने वाली पहली टीम बन गई है। टीम के एक अधिकारी ने बताया कि उनकी टीम ने ट्रेनिंग शुरू कर चुकी है। अधिकारी ने कहा, 'हां, हमने ट्रेनिंग शुरू कर दी है। लड़के अच्छा खेल रहे हैं और हम तैयार हैं।'
यह भी पढ़ें: IPL पर बड़ा अपडेट, BCCI आज कर सकता है नए शेड्यूल का ऐलान
सिर्फ 2 खिलाड़ी देश से बाहर
रविवार को ट्रेनिंग के लिए गुजरात के लगभग सभी खिलाड़ी मौजूद थे। टीम के सिर्फ दो खिलाड़ी जोस बटलर और गेराल्ड कोएत्जी टीम के साथ नहीं थे। टीम के एक अधिकारी ने कहा 'हमारी पूरी टीम यहीं है। सिर्फ जोस और गेराल्ड ही नहीं हैं लेकिन वे जरूरत पड़ने पर वापस आ जाएंगे।' जोस बटलर और गेराल्ड कोएत्जी अभी भारत से बाहर हैं लेकिन उन्हें IPL के जल्द शुरू होने की जानकारी दे दी गई है। दोनों खिलाड़ी जल्द ही टीम के साथ प्रैक्टिस करते नजर आएंगे।
कब शुरू होगा IPL?
IPL को लेकर खबर है कि 16 मई से बाकी बचे मैचों के लिए टूर्नामेंट दोबारा शुरू हो सकता है। बीसीसीआई और IPL गवर्निंग काउंसिल ने फ्रेंचाइजी को बाकी बचे 16 मैचों के लिए अपनी टीम इकट्ठा करने के लिए कहा है। बीसीसीआई इसके लिए जल्द ही शेड्यूल भी जारी कर सकती है।
भारत लौटेंगे विदेश गए खिलाड़ी
भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव के कारण IPL को टालने की घोषणा की गई थी। इस घोषणा के बाद कई विदेशी खिलाड़ी भारत से चले गए थे। सीजफायर की घोषणा के बाद अब सभी खिलाड़ियों को टीमों ने वापस भारत आने को कह दिया है। सभी खिलाड़ी जल्द ही वापस भारत आ जाएंगे और IPL के बाकि बचे मैचों में हिस्सा लेंगे।
पहले नंबर पर गुजरात टायटंस
इस सीजन में अब तक गुजरात टायटंस का प्रदर्शन बेहतर रहा है। टीम प्वाइंट्स टेबल में 16 प्वाइंट्स के साथ पहले नंबर पर है। गुजरात टायटंस ने अब तक 11 मैच खेले हैं जिनमें उसे 8 मैचों में जीत और 3 मैचों में हार मिली है। टीम का नेट रन रेट 0.793 है। टीम का प्लेऑफ में खेलना तय है और खिताब की प्रमुख दावेदार है।
यह भी पढ़ें: पाकिस्तान में अब नहीं लौटेगा क्रिकेट? दौरा करने से कतराया बांग्लादेश
क्या गुजरात जीत पाएगी खिताब?
IPL के इस सीजन में गुजरात की टीम का प्रदर्शन काफी अच्छा रहा है। टीम के बल्लेबाज अब तक विरोधी टीम पर भारी पड़े हैं। साई सुदर्शन (509 रन), शुभमन गिल (508रन) और जोस बटलर (500) ऑरेंज कैप की दौड़ में शामिल हैं। अगर इन तीनों का प्रदर्शन आगे भी ऐसा ही रहा तो गुजरात की टीम की जीत के चांस और भी ज्यादा हो जाएंगे। पर्पल कैप के लिए भी गुजरात टायटंस के खिलाड़ी प्रसिद्ध कृष्णा सबसे आगे हैं। उन्होंने अब तक 20 विकेट लिए हैं और इनकी इकॉनमी 7.65 है। उनके अलावा मोहम्मद सिराज ने 16 और रविश्रीनिवासन साई किशोर ने 14 विकेट लिए हैं। इस सीजन में खिताब जीतने की रेस में गुजरात टायटंस सबसे आगे है।