वर्ल्ड चेस चैंपियनशिप 2024 में एक और मैच ड्रॉ हो गया है. अब स्कोर आठवें राउंड के बाद 4-4 से बराबर हो गया है। आठवां राउंड 51 मिनट के बाद खत्म हो गया औऱ दोनों खिलाड़ी ने मैच को ड्रॉ करने पर सहमति जताई।
मंगलवार को भारतीय ग्रैंडमास्टर गुकेश डोमाराजू ने रिसॉर्ट्स वर्ल्ड सेंटोसा में अपने फिडे विश्व शतरंज चैंपियनशिप फाइनल मैच के सातवें गेम में मजबूत स्थिति और समय की बढ़त गंवा दी, जबकि मौजूदा चैंपियन चीन के डिंग लिरेन ने बचाव किया और ड्रॉ से बच निकले थे।
हालांकि गुकेश के पास गेम जीतने और 14 गेम के मुकाबले में एक अंक की बढ़त लेने का सुनहरा मौका था। इसमें 7.5 अंक तक पहुंचने वाले खिलाड़ी को खिताब और 2.5 मिलियन अमेरिकी डॉलर मिलते हैं।
मंगलवार को गुकेश कुछ मजबूत चालों को चूक गए थे जो उन्हें गेम जिता सकती थी और फिर चीनी ग्रैंडमास्टर द्वारा गेम को ड्रॉ पर ले जाने के लिए मोहरों की अदला-बदली के कराण गंभीर समय संकट में घिर गए।
दोनों खिलाड़ियों ने की गलतियां
बीच में दोनों खिलाड़ियों की ओर से गलतियां देखने को मिलीं. पहले ऐसा लग रहा था कि लिरेन बराबरी कर लेंगे लेकिन उन्होंने ज्यादातर समय गंवा दिया क्योंकि खिलाड़ियों को बिना किस बढ़ोत्तरी के दो घंटे में शुरुआती 40 चाल चलनी होती है। जैसा कि पिछली बार हुआ था लिरेन ने फिर गलती की और 40वें चाल में अपना प्यादा गंवा दिया। लेकिन फिर गुकेश भी गलती कर गए जिससे लिरेन को वापसी का मौका मिल गया।