logo

ट्रेंडिंग:

हरभजन सिंह का फोन नहीं उठाते धोनी! आखिर क्या कहना चाहते हैं भज्जी?

भारतीय पूर्व क्रिकेटर हरभजन सिंह ने धोनी को लेकर एक ऐसा बयान दिया जिससे सभी हैरान हो गए हैं। उन्होंने दावा किया है कि 10 साल से उनकी धोनी से बात नहीं हुई है।

Harbhajan Singh and MS Dhoni wont talk for 10 years

पूर्व भारतीय क्रिकेटर धोनी और हरभजन, Image Credit: PTI

भारतीय पूर्व क्रिकेटर हरभजन सिंह ने एक बड़ा खुलासा किया है। उन्होंने बताया कि पूर्व भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी से उनकी 10 साल से कोई बातचीत नहीं हुई हैं। दोनों के बीच आखिरी बात आईपीएल में CSK के लिए खेलते समय हुई थी।  एक मीडिया चैनल से बातचीत के दौरान हरभजन ने बताया कि वह धोनी से बात नहीं करते हैं। 

 

2007 और 2011 में विश्व कप जीतने वाले पूर्व भारतीय स्पिनर ने कहा, 'नहीं, मैं धोनी से बात नहीं करता। जब मैं CSK में खेल रहा था तब हमने बात की थी लेकिन इसके अलावा हमने बात नहीं की है। 10 साल या उससे अधिक समय हो गया हैं। मेरे पास कोई कारण नहीं है; शायद उनके बात न करने का कोई कारण हो। मुझे नहीं पता कि क्या कारण हैं। जब हम CSK में IPL में खेल रहे थे तब हम बात करते थे और वह भी मैदान तक ही सीमित थी। उसके बाद वह मेरे कमरे में नहीं आया न ही मैं उसके कमरे में गया।'

आखिरी बार कब हुई थी दोनों की बातचीत?

बता दें कि हरभजन और धोनी ने आखिरी बार 2015 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे में भारत का प्रतिनिधित्व किया था। तीन साल बाद दोनों फिर से साथ आए और आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स के लिए दो सीजन खेले।

 

'मैंने उन्हें कभी फोन करने की कोशिश नहीं की'

हरभजन ने कहा कि 'मेरे मन में उनके खिलाफ कुछ भी नहीं है। अगर उन्हें कुछ कहना है तो वे मुझे बता सकते हैं। लेकिन अगर उन्हें कुछ कहना होता तो अब तक वे मुझे बता चुके होते। मैंने उन्हें कभी फोन करने की कोशिश नहीं की क्योंकि मेरे अंदर बहुत जुनून है। मैं केवल उन्हीं लोगों को फोन करता हूं जो मेरा फोन उठाते हैं। मेरे पास इसके अलावा समय नहीं है। मैं उन लोगों के संपर्क में रहता हूं जो मेरे दोस्त हैं। एक रिश्ता हमेशा देने और लेने के बारे में होता है। अगर मैं आपका सम्मान करता हूं तो मुझे उम्मीद है कि आप भी मेरा सम्मान करेंगे। या आप मुझे जवाब देंगे। लेकिन अगर मैं आपको एक या दो बार फोन करता हूं और कोई जवाब नहीं मिलता है तो मैं शायद आपसे उतना ही मिलूंगा जितना मुझे जरूरत है।'

Related Topic:

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap