हरियाणा स्टीलर्स ने प्रो कबड्डी लीग (PKL) के 11वें सीजन में सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है। रविवार, 22 दिसंबर को खेले गए सीजन के 128वें मैच में हरियाणा ने यू मुंबा को 47-30 के अंतर से दिया। इस जीत के साथ हरियाणा की टीम ने डायरेक्ट सेमीफाइनल में एंट्री ले ली। वहीं हार के बाद यू मुंबा को प्लेऑफ में पहुंचने के लिए अब अगले मैच का इंतजार करना होगा।
पीकेएल के इतिहास में पहली बार डायरेक्ट सेमीफाइनल में पहुंचने वाली हरियाणा की जीत में शिवम पटारे (14) के अलावा डिफेंडर्स राहुल सेतपाल (5) और मोहम्मदरेजा शादलू (5) की अहम भूमिका रही। यू मुंबा के लिए सतीश ने रेड में 9 जबकि सुनील ने डिफेंस में चार अंक लिए। हरियाणा ने डिफेंस में 8 के मुकाबले 17 अंक लेकर यू मुंबा को तीन बार ऑलआउट किया।
हाफटाइम तक हरियाणा ने बनाई 12 अंक बढ़त
हरियाणा ने तीन मिनट के खेल में 4-2 की लीड बना ली थी और पांचवें मिनट में यू मुंबा के लिए सुपर टैकल ऑन कर दिया। शिवम की रेड पर परवेश सेल्फ आउट हुए लेकिन सुनील और लोकेश ने शादलू को सुपर टैकल कर स्कोर 5-6 कर दिया। हालांकि इसके बाद शिवम सुपर टैकल सिचुएशन में दो अंक लेकर लौटे।
संजय ने रोहित को लपक यू मुंबा को ऑलआउट कर 11-7 की लीड ले ली। 10 मिनट के बाद हरियाणा 12-9 से आगे थी। इसके बाद पांच मिनट के खेल में हरियाणा ने दो के मुकाबले तीन अंक लेकर अपनी लीड बरकरार रखी। फिर हरियाणा ने शिवम को मल्टीप्वाइंटर के साथ लगातार चार अंक लेकर यू मुंबा को ऑलआउट की ओर धकेल दिया। शादलू ने सुनील का शिकार किया और अंतिम खिलाड़ी के तौर पर मंजीत भी आउट हुए। हरियाणा ने अब 23-13 की लीड ले ली थी। उसने 26-14 की लीड के साथ पाला बदला।
पहले हाफ के बाद भी नहीं थमी हरियाणा की रफ्तार
हाफटाइम के बाद चार मिनट के खेल में दोनों टीमों को 2-2 अंक मिले। ऐसे में हरियाणा की 12 अंक की लीड बरकरार थी। इस बीच सौरव को लपक राहुल ने हाई-5 पूरा किया। जल्द ही हरियाणा ने 13 अंक की लीड ले ली। फिर विनय ने डू और डाई रेड पर चार के डिफेंस में अंक लेकर यू मुंबा को सुपर टैकल सिचुएशन में ला दिया। हालांकि सतीश के मल्टीप्वाइंटर से यू मुंबा को रिवाइवल मिल गया।
विनय ने सुनील को आउट कर यू मुंबा को ऑलआउट की ओर धकेला और फिर अगली रेड पर परवेश और सतीश का शिकार कर इसे अंजाम देते हुए हरियाणा को 37-21 की लीड दिला दी। शिवम ने मल्टीप्वाइंटर के साथ सुपर-10 पूरा किया। सतीश अच्छा कर रहे थे। उन्होंने पहली बार सेतपाल को बाहर किया। पांच मिनट बचे थे और स्कोर 25-40 था। फिर शिवम ने मल्टीप्वाइंटर के साथ हरियाणा की जीत तय कर दी।
इसके बाद भी यू मुंबा का वापसी का प्रयास जारी रहा लेकिन हरियाणा ने उसे कोई मौका नहीं दिया और एक शानदार जीत के साथ 27 दिसंबर को होने वाले पहले सेमीफाइनल का टिकट कटा लिया। दूसरी ओर डिफेंस के लचर प्रदर्शन के कारण यू मुंबा की टीम इस मैच से संजीवनी सरीखा एक अंक भी नहीं हासिल कर सकी।