भारतीय ग्रैंडमास्टर डी गुकेश ने इतिहास रचते हुए वर्ल्ड चैंपियनशिप 2024 का खिताब अपने नाम कर लिया है। ऐसा करने वाले वह सबसे युवा खिलाड़ी बन गए हैं। 8 साल के गुकेश ने सिंगापुर में खेले जा रहे वर्ल्ड चेस चैंपियनशिप 2024 के फाइनल में चीन के डिंग लिरेन को मात दे दी। उनसे पहले यह खिताब 1985 में 22 साल की उम्र में रूस के गैरी कैस्प्रोव ने जीता था।
इस गेम को जीतने के बाद गुकेश को अच्छी खासी रकम मिली है.
गुकेश को मिले कितने पैसे
2.5 मिलियन डॉलर के क्लासिकल गेम में हर जीत 2 लाख डॉलर की थी जो कि करीब 1.69 करोड़ रुपये होता है. इसलिए तीन गेम जीतने की वजह से उन्हें करीब 5.07 करोड़ रुपये मिलेंगे। वहीं डिंग लिरेन को दो गेम जीतने की वजह से करीब 3.38 करोड़ रुपये दिए जाएंगे.
इसके अलावा बाकी के 1.5 मिलिनय डॉलर यानी कि लगभग 12 करोड़ रुपये को दोनों में बराबर बांट दिया जाएगा।
इस तरह से गुकेश को कुल मिलाकर 1.35 मिलियन डॉलर की रकम मिलेगी जो भारतीय रुपये में 11.45 करोड़ रुपये होता है। वहीं लिरेन को 1.15 मिलियन डॉलर मिलेंगे जो कि करीब 9.75 रुपये होता है।
आखिरी गेम में हराकर जीता टाइटल
गुकेश ने लिरेन को 14वें और आखिरी गेम में हराकर टाइटल जीता है। इसके पहले 9 मैच ड्रॉ रहे थे और दोनों खिलाड़ियों ने 2-2 मैच जीते थे। 13वें राउंड के गेम की समाप्ति पर दोनों के पास 6.5-6.5 प्वाइंट्स थे। अगर आज का भी गेम ड्रॉ रहता तो दोनों खिलाड़ियों के 7-7 प्वाइंट्स हो जाते। ऐसे में विजेता का फैसला टाई-ब्रेकर के जरिए होता. हालांकि, इसकी नौबत नहीं आई और आखिरी बाजी में गुकेश ने चीन के डिंग लिरने को मात दे दी।