इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने नेशनल क्रिकेट लीग (NCL) को बैन कर दिया है। अमेरिका की इस लीग में जमकर नियमों का उल्लंघन किया गया था, जिसके बाद एक्शन लिया है। ICC ने अमेरिका क्रिकेट (USAC) को पत्र लिखकर लीग के आगामी एडिशन को मंजूरी नहीं देने के अपने फैसले की जानकारी दी। खत में मुख्य रूप से प्लेइंग इलेवन नियमों का पालन ना करने का हवाला दिया गया है। टी-10 फॉर्मेट में खेले गए इस टूर्नामेंट में टीमों ने प्लेइंग इलेवन में आधे से ज्यादा विदेशी खिलाड़ियों को शामिल किया था।
लीग से जुड़ा है सचिन तेंदुलकर का नाम
नेशनल क्रिकेट लीग की शुरुआत इसी साल हुई थी। पहला सीजन 4 से 14 अक्टूबर के बीच खेला गया था। इस लीग को लोकप्रिय बनाने के लिए पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज वसीम अकरम और वेस्टइंडीज के विवियन रिचर्ड्स जैसे दिग्गजों को ब्रांड एंबेसडर बनाया गया था। NCL ने भारत के महान बल्लेबाजों सचिन तेंदुलकर और सुनील गावस्कर को अपने ऑनरशिप ग्रुप में शामिल कर हलचल मचा दी थी। हालांकि दिग्गजों की मौजूदगी के बावजूद टूर्नामेंट का पहला एडिशन ढंग से आयोजिन नहीं हो सका।
ये नियम तोड़े गए
ICC के नियम के अनुसार लीग में खेलने वाली हर टीम की प्लेइंग इलेवन में कम से कम 7 अमेरिकी खिलाड़ी होने चाहिए। लेकिन कई मैचों में 6-7 विदेशी खिलाड़ियों को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया गया। लीग में ड्रॉप-इन पिचों का इस्तेमाल किया गया। पिचें इतनी खराब थीं कि वहाब रियाज और टाइमल मिल्स को स्पिन गेंदबाजी करनी पड़ी, ताकि बल्लेबाजों को चोट न लगे। इसके अलावा लीग के अधिकारियों ने विदेशी खिलाड़ियों को मौका देने के लिए अमेरिका के इमिग्रेशन नियमों को भी तोड़ा। अमेरिका में स्पोर्ट्स कैटेगरी के वीजा के लिए 6 टीमों को कम से कम 2 लाख यूएस डॉलर लगते। पैसे बचाने के लिए कई खिलाड़ी स्पोर्ट्स वीजा से नहीं आए।
बता दें कि लीग के शुरू होने से पहले संबंधित अधिकारियों को सभी नियमों की जानकारी थी, लेकिन उन्होंने नजरअंदाज किया गया।