logo

ट्रेंडिंग:

वेस्टइंडीज ने 25 साल बाद जीती ICC ट्रॉफी, इंग्लैंड का फिर टूटा सपना

2004 चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब वेस्टइंडीज ने जीता था। फाइनल मुकाबले में कैरेबियाई टीम ने मेजबान इंग्लैंड को मात दी थी।

Champions Trophy 2004 West Indies

2004 चैंंपियंस ट्रॉफी जीत के बाद जश्न मनाते रानरेश सरवन और क्रिस गेल। (Photo Credit: ICC/X)

शुरुआती दो वर्ल्ड कप की विजेता रही वेस्टइंडीज की टीम को अगली आईसीसी ट्रॉफी के लिए 25 साल का इंतजार करना पड़ा था। उनका ये इंतजार 2004 चैंपियंस ट्रॉफी में खत्म हुआ। ब्रायन लारा की कप्तानी वाली वेस्टइंडीज की टीम ने इंग्लैंड को हराकर खिताबी जीत हासिल की थी। ओवल के मैदान पर खेले गए फाइनल मुकाबले में 217 रन के टारगेट का पीछा करते हुए 147 रन पर 8 विकेट गंवा दिए थे। इसके बाद विकेटकीपर कर्टनी ब्राउन और इयान ब्रैडशॉ ने नौवें विकेट के लिए 71 रन की साझेदारी कर कैरेबियाई टीम को ऐतिहासिक जीत दिला दी।

 

ICC फाइनल में इंग्लैंड को फिर मिली हार

 

माइकल वॉन की कप्तानी में अपने पहले आईसीसी खिताब की तलाश में उतरी इंग्लिश टीम ने जिम्बाब्वे और श्रीलंका को पटखनी देते हुए सेमीफाइनल में जगह बनाई, जहां उनका सामना चिर-प्रतिद्वंद्वी ऑस्ट्रेलिया से हुआ। वॉन के बेहतरीन ऑलराउंड प्रदर्शन की बदौलत इंग्लैंड ने ऑस्ट्रेलिया को 6 विकेट से धूल चटाकर फाइनल में पहुंची। आईसीसी ट्रॉफी को पहली बार उठाने के अपने सपने से इंग्लैंड की टीम महज एक कदम दूर थी लेकिन वेस्टइंडीज ने उन्हें दिल तोड़ने वाली हार थमा दी। आईसीसी टूर्नामेंट के फाइनल में इंग्लैंड की यह चौथी हार थी। इससे पहले उन्हें 1979, 1987 और 1992 वर्ल्ड कप फाइनल में भी हार का सामना करना पड़ा था।

 

आईसीसी टूर्नामेंट में पहली बार पाकिस्तान से हारा भारत  

 

2004 चैंपियंस ट्रॉफी में भारत और पाकिस्तान को ग्रुप-C में रखा गया था। इस ग्रुप की तीसरी टीम केन्या थी। इसी तरह 3-3 टीमों के 3 अन्य ग्रुप थे। हर ग्रुप की टॉपर टीम सेमीफाइनल में पहुंचने वाली थी। भारत और पाकिस्तान नेृ केन्या को हराकर अपने अभियान की शुरुआत की। इसके बाद भारत-पाक का सामना वर्चुअल क्वार्टर-फाइनल में हुआ, जिसमें इंजमाम उल हक की कप्तानी वाली पाकिस्तानी टीम ने बाजी मारी। बर्मिंघम के एजबेस्टन मैदान पर खेले गए इस हाई-वोल्टेज मुकाबले में पहले बल्लेबाजी का न्योता मिलने पर टीम इंडिया 49.5 ओवर में 200 के स्कोर पर ढेर हो गई।

 

जीरो पर आउट हुए गांगुली-युवराज

 

विकेटों के पतझड़ के बीच राहुल द्रविड़ ने 108 गेंद में 67 रन बनाए। वीरेंद्र सहवाग (10) और मोहम्मद कैफ (27) क्रीज पर समय बिताने के बाद चलते बने। वहीं कप्तान सौरव गांगुली और युवराज सिंह खाता भी नहीं खोल सके। आठवें नंबर पर उतरे अजीत अगरकर ने 50 गेंद में 47 रन की पारी खेलकर भारत को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया। पाकिस्तान की ओर से नावेद उल हसन और शोएब अख्तर ने घातक गेंदबाजी करते हुए 4-4 विकेट झटके।

 

 

शाहिद अफरीदी ने पलटा मैच का पासा

 

छोटे स्कोर का पीछा करने उतरी पाकिस्तान की शुरुआत भी अच्छी नहीं रही। इरफान पठान ने 27 रन के स्कोर पर उनके टॉप-3 बल्लेबाजों को निपटा दिया। इसके बाद इंजमाम उल हक और मोहम्मद यूसुफ ने पाकिस्तान को 100 के पार पहुंचाया। अगरकर ने इंजमाम (41) को आउट इस साझेदारी पर ब्रेक लगाई। सहवाग और आशीष नेहरा ने इसके बाद अब्दुल रज्जाक (9) और मोईन खान (10) को पवेलियन भेज पाकिस्तान का स्कोर 152/6 कर दिया। हालांकि यूसुफ एक छोर पर टिके हुए थे। उन्हें शाहिद अफरीदी का साथ मिला, जिन्होंने 12 गेंद में 25 रन की धमाकेदार पारी खेल मैच का पलट दिया। यूसुफ (81*) ने अंत तक नाबाद रहकर पाकिस्तान को 3 विकेट से रोमांचक जीत दिला दी। आईसीसी टूर्नामेंट में पाकिस्तान की यह भारत पर पहली जीत रही। इस हार के साथ टीम इंडिया टूर्नामेंट से बाहर हो गई। पाकिस्तान का भी सफर सेमीफाइनल में थम गया। उन्हें वेस्टइंडीज ने मात दी।

 

यह भी पढ़ें: जब श्रीलंका की बारिश में धुला फाइनल, भारत को बांटनी पड़ी ट्रॉफी


चैंपियंस ट्रॉफी 2004 में इन टीमों ने लिया हिस्सा

  1. वेस्टइंडीज
  2. इंग्लैंड
  3. ऑस्ट्रेलिया
  4. पाकिस्तान
  5. भारत
  6. श्रीलंका
  7. साउथ अफ्रीका
  8. न्यूजीलैंड
  9. जिम्बाब्वे
  10. केन्या
  11. बांग्लादेश
  12. अमेरिका

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap