क्रिकेट फैन्स का इंतजार खत्म हो गया है। क्रिकेट के महामुकाबलों में से एक आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का पूरा शेड्यूल जारी हो गया है। भारत और पाकिस्तान के बीच खेला जाने वाला बहुप्रतीक्षित मैच 23 फरवरी को दुबई में मैच खेला जाएगा। इस मैच का इंतजार फैन्स को सालों से था। चैंपियंस ट्रॉफी टूर्नामेंट में भारत अपना पहला मैच बांग्लादेश के साथ खेलेगा और यह मुकाबला दुबई में खेला जाएगा।
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने हाइब्रिड मॉडल के लिए यूएई को चुना है। इसको देखते हुए भारतीय टीम अपने सभी मैच यूएई में खेलेगी। जबकि, चैंपियंस ट्रॉफी 2025 फाइनल मैच पाकिस्तान के लाहौर में खेला जाएगा। मगर, भारतीय टीम फाइनल में पहुंचती है तो यह मैच दुबई में खेला जाएगा।
20 फरवरी भारत-बांग्लादेश होंगे आमने-सामने
चैंपियंस ट्रॉफी में पहला मैच पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच खेला जाएगा। यह मुकाबला कराची में 19 फरवरी को होगा। इसके बाद भारत और बांग्लादेश के बीच मैच खेला जाएगा। यह मुकाबला 20 फरवरी को आयोजित होगा। इसके अलावा अफगानिस्तान का पहला मैच दक्षिण अफ्रीका के साथ होगा और यह मुकाबला कराची में होगा। वहीं, ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच 22 फरवरी को मैच खेला जाएगा।
बताया गया है कि टीम इंडिया या पाकिस्तान के सेमीफाइनल में पहुंचने के बाद वेन्यू बदला जा सकता है।
ICC पुरुष चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का शेड्यूल -
19 फरवरी - पाकिस्तान बनाम न्यूजीलैंड, नेशनल स्टेडियम, कराची
20 फरवरी - बांग्लादेश बनाम भारत, दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम, दुबई
21 फरवरी - अफगानिस्तान बनाम दक्षिण अफ्रीका, नेशनल स्टेडियम, कराची
22 फरवरी - ऑस्ट्रेलिया बनाम इंग्लैंड, गद्दाफी स्टेडियम, लाहौर
23 फरवरी - पाकिस्तान बनाम भारत, दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम, दुबई
24 फरवरी - बांग्लादेश बनाम न्यूजीलैंड, रावलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम, रावलपिंडी
25 फरवरी - ऑस्ट्रेलिया बनाम दक्षिण अफ्रीका, रावलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम, रावलपिंडी
26 फरवरी - अफगानिस्तान बनाम इंग्लैंड, गद्दाफी स्टेडियम, लाहौर
27 फरवरी - पाकिस्तान बनाम बांग्लादेश, रावलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम, रावलपिंडी
28 फरवरी - अफगानिस्तान बनाम ऑस्ट्रेलिया, गद्दाफी स्टेडियम, लाहौर
1 मार्च - दक्षिण अफ्रीका बनाम इंग्लैंड, नेशनल स्टेडियम, कराची
2 मार्च - न्यूजीलैंड बनाम भारत, दुबई अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम, दुबई
कहां खेला जाएगा फाइनल और सेमीफाइनल मैच -
4 मार्च - सेमीफाइनल 1, दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम, दुबई
5 मार्च - सेमीफ़ाइनल 2, गद्दाफी स्टेडियम, लाहौर
9 मार्च - फाइनल - गद्दाफी स्टेडियम, लाहौर (टीम इंडिया के फाइनल में पहुंचने पर वेन्यू दुबई होगा)