चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के न्यूट्रल वेन्यू पर मुहर लग गई है। भारत अपने मुकाबले संयुक्त अरब अमीरात (UAE) में खेलेगा। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) के अध्यक्ष मोहसिन नकवी और यूएई के मंत्री शेख नाहयान अल मुबारब के बीच शनिवार को हुई बैठक के बाद यह तय हुआ। चैंपियंस ट्रॉफी में भारत-पाकिस्तान महामुकाबला 23 फरवरी को दुबई में होगा। टूर्नामेंट का उद्घाटन मैच 19 फरवरी को मेजबान पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच कराची में खेला जाएगा। अगर भारतीय टीम नॉकआउट के लिए क्वालिफाई करती है, तो पहला सेमीफाइनल और फाइनल दुबई में होगा।
ऐसा है भारत का शेड्यूल
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के ग्रुप ए में भारत के साथ पाकिस्तान, न्यूजीलैंड और बांग्लादेश को रखा गया है। टीम इंडिया अपने अभियान की शुरुआत 20 फरवरी को बांग्लादेश के खिलाफ करेगी जबकि अपने आखिरी ग्रुप मैच में 2 मार्च को न्यूजीलैंड से भिड़ेगी। ये दोनों मैच दुबई में हो सकते हैं।
पाकिस्तान में होंगे 10 मुकाबले
टूर्नामेंट में 8 टीमें हिस्सा ले रही हैं। ग्रुप बी में अफगानिस्तान, ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड और साउथ अफ्रीका की टीमें हैं। इस ग्रुप के सभी मुकाबले लाहौर, कराची और रावलपिंडी में खेले जाएंगे। भारत के मैच UAE में होंगे। अगर टीम इंडिया क्वालिफाई करती है यूईए में ही एक सेमीफाइनल और फाइनल भी खेला जाएगा, जबकि टूर्नामेंट के बाकी 10 मैच पाकिस्तान में होंगे। सेमीफाइनल मुकाबले 4 और 5 मार्च को खेले जाएंगे। वहीं फाइनल 9 मार्च को होगा।
हाइब्रिड मॉडल पर बनी थी सहमति
19 दिसंबर को ICC ने कन्फर्म किया था कि चैंपियंस ट्रॉफी हाइब्रिड मॉडल में खेला जाएगा। गौरतलब है कि इस टूर्नामेंट के लिए भारत ने पाकिस्तान जाने से मना कर दिया था। पीसीबी ने कुछ शर्तों के साथ हाइब्रिड मॉडल पर सहमति दी थी। इसके तहत 2023-27 इवेंट साइकल के दौरान टीम इंडिया और पाकिस्तान के बीच भारत में होने वाले आईसीसी टूर्नामेंट के मैच भी न्यूट्रल वेन्यू पर होंगे। अगले साल होने वाले विमेंस वर्ल्ड कप के लिए पाकिस्तान की टीम भारत नहीं आएगी। भारत और श्रीलंका मिलकर 2026 मेंस टी20 वर्ल्ड कप की मेजबानी करेंगे। इस टूर्नामेंट पर भी हाइब्रिड मॉडल लागू होगा।