logo

ट्रेंडिंग:

चैंपियंस ट्रॉफी विजेता की बंपर कमाई, हारने वाली टीम भी होगी मालामाल

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का खिताब जीतने वाली टीम पर करोड़ों की बारिश होने वाली है। फाइनल हारने वाली टीम भी मालामाल होगी। चैंपियंस ट्रॉफी के खिताबी मुकाबले में भारत और न्यूजीलैंड की टक्कर होनी है।

India vs New Zealand

भारत बनाम न्यूजीलैंड। (Photo Credit: ICC/X)

ICC चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का फाइनल भारत और न्यूजीलैंड के बीच रविवार (9 मार्च) को खेला जाना है। दोनों टीमों की टक्कर दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में होनी है। भारत ने टूर्नामेंट में एक भी मैच नहीं गंवाया है। दूसरी ओर न्यूजीलैंड का प्रदर्शन भी जरबदस्त रहा है। कीवी टीम को एकमात्र हार भारत से ही मिली थी। ऐसे में खिताबी मुकाबले में बराबरी की टक्कर देखने को मिल सकती है। फाइनल भारतीय समानुसार, दोपहर 2:30 बजे से शुरू होगा। 

 

विजेता के साथ रनर-अप की भी होगी छप्परफाड़ कमाई

 

इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने टूर्नामेंट शुरू होने से 5 दिन पहले यानी 14 फरवरी को प्राइज मनी का ऐलान किया था। आईसीसी ने कुल प्राइज मनी 6.9 मिलियन अमेरिकी डॉलर लगभग (60 करोड़ रुपए) रखी है। यह रकम 2017 चैंपियंस ट्रॉफी से 53% ज्यादा है। रविवार को खिताब जीतने वाली टीम पर करोड़ों की बारिश होगी ही, रनर-अप टीम की भी छप्परफाड़ कमाई होने वाली है।  

 

चैंपियंस ट्रॉफी की विजेता टीम को 19.4 करोड़ रुपए (2.24 मिलियन USD) दिए जाएंगे। वहीं फाइनल हारने वाली टीम को 9.73 करोड़ रुपए (1.12 USD) मिलेंगे। सेमीफाइनल से बाहर होने वाली दोनों टीम को एक समान लगभग 4.86 करोड़ रुपए की हकदार हैं। यानी ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका को भी अच्छी खासी रकम मिलेगी। 

 

यह भी पढ़ें: फाइनल के बाद रोहित शर्मा लेंगे संन्यास? शुभमन गिल ने दिया ये जवाब

 

ग्रुप स्टेज से बाहर होने वाली टीमों का क्या?

 

चैंपियंस ट्रॉफी जैसे कम मैचों वाले टूर्नामेंट में हर मैच का महत्व होता है। ऐसे में ग्रुप स्टेज में मैच जीतने पर टीम को 29.53 लाख रुपए मिलेंगे। पांचवें और छठे स्थान पर रहने वाली टीमों (अफगानिस्तान और बांग्लादेश) को एक समान 3.04 करोड़ रुपए दिए जाएंगे, जबकि सातवें और आठवें नंबर पर फिनिश करने वाली टीमें (पाकिस्तान और इंग्लैंड) को 1.09 करोड़ रुपए मिलेंगे। इतना ही नहीं सभी आठ टीमों को चैंपियंस ट्रॉफी में भाग लेने के लिए 1.09 करोड़ रुपए दिए जाएंगे।

 

यह भी पढ़ें: चैंपियंस ट्रॉफी का बड़ा दावेदार कौन? रवि शास्त्री ने की ये भविष्यवाणी

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap