आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 पाकिस्तान की मेजबानी में खेली जानी है। टूर्नामेंट की शुरुआत 19 फरवरी से होगी। भारतीय टीम ने इस टूर्नामेंट के लिए पाकिस्तान जाने से इनकार कर दिया था, जिसके चलते पीसीबी को हाईब्रिड मॉडल को स्वीकार करना पड़ा। टूर्नामेंट से पहले पीसीबी को एक और तगड़ा झटका लगा है। भारतीय अंपायर नितिन मेनन ने पाकिस्तान जाने से मना कर दिया है।
निजी कारणों से लिया फैसला
आईसीसी ने बुधवार (5 फरवरी) को चैंपियंस ट्रॉफी के लिए 15 सदस्यी मैच अधिकारियों की लिस्ट जारी की, जिसमें 3 मैच रेफरी और 12 अंपायर शामिल हैं। मैच अधिकारियों की इस लिस्ट में नितिन मेनन का नाम शामिल नहीं था। न्यूज एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, आईसीसी के एलीट पैनल में शामिल इकलौते भारतीय अंपायर नितिन मेनन ने निजी कारणों से चैंपियंस ट्रॉफी के लिए पाकिस्तान जाने से इनकार कर दिया है।
बीसीसीआई के एक सूत्र ने पीटीआई को बताया, 'आईसीसी उन्हें (नितिन मेनन को) चैंपियंस ट्रॉफी की टीम में शामिल करना चाहता था। लेकिन उन्होंने निजी कारणों से पाकिस्तान नहीं जाने का फैसला किया।' टीम इंडिया अपने मुकाबले दुबई में खेलेगी। वहीं पहला सेमीफाइनल भी यहीं खेला जाएगा। अगर रोहित शर्मा ब्रिगेड फाइनल में पहुंचती है तो ये भी दुबई में ही होगा। नितिन मेनन को दुबई में होने वाले मैचों में अंपायरिंग करने का मौका नहीं मिल सकता। क्योंकि आईसीसी टूर्नामेंट के मैच में तटस्थ अंपायरों को ही रखा जाता है।
यह भी पढ़ें: ICC रैंकिंग में अभिषेक शर्मा का धमाल, नंबर 2 पर किया कब्जा
जवागल श्रीनाथ भी नहीं जाएंगे पाकिस्तान
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, जवागल श्रीनाथ ने भी पाकिस्तान जाने से मना कर दिया। पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज श्रीनाथ बेहद अनुभवी मैच रेफरी हैं। उन्हें मैच रेफरी पैनल में नहीं रखा गया है। डेविड बून, एंड्रयू पायक्रॉफ्ट और रंजन मदुगले चैंपियंस ट्रॉफी में मैच रेफरी की भूमिका निभाएंगे।