logo

एलेक्स कैरी ने कुरेदा 4 साल पुराना जख्म, टीम में फूट पर कही ये बात

भारतीय टीम 2020-21 के ऑस्ट्रेलिया दौर पर एडिलेड ओवल में हुए डे-नाइट टेस्ट में 36 रन पर ऑलआउट हो गई थी। 6 दिसंबर से टीम इंडिया एक बार फिर इस मैदान पर उतरने वाली है।

Alex Carey Press Conference

एडिलेड ओवल में मीडिया से बात करते एलेक्स कैरी। (फोटो- स्क्रीनग्रैब)

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का दूसरा टेस्ट एडिलेड ओवल में 6 दिसंबर से खेला जाना है। यह डे-नाइट टेस्ट है, जो पिंक बॉल से खेला जाएगा। मुकाबले से तीन दिन पहले ऑस्ट्रेलियाई विकेटकीपर एलेक्स कैरी ने भारत के 4 साल पुराने जख्म को कुरेदा है। दरअसल, भारतीय टीम जब दिसंबर 2020 में एडिलेड में डे-नाइट टेस्ट में उतरी थी, तो महज 36 रन पर ऑलआउट हो गई थी। कैरी ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि क्रिकेट इतिहास में वे सबसे खूबसूरत दिन थे।

 

कैरी की बात सुन रिपोर्टर्स को आई हंसी

 

एलेक्स कैरी ने टीम इंडिया की चुटकी जरूर ली, लेकिन अपनी बात को अच्छे से खत्म किया। उन्होंने मंगलवार को एडिलेड ओवल में मीडिया से कहा, 'क्रिकेटिंग इतिहास में वे अद्भुत दिन थे, लेकिन हम दोबारा ऐसा होने की उम्मीद नहीं कर रहे हैं।'

 

कैरी ने आगे कहा, 'हमारे पास प्लान है और चाहे जो भी हो, हम उसे अमल में लाने की कोशिश करेंगे। लेकिन मैं उस टेस्ट मैच में नहीं खेला था। मैंने देखना चाहा, लेकिन मिस कर गया, क्योंकि ये सब बहुत जल्दी हुआ।' उनकी ये बात सुन रिपोर्टर्स हंसने लगे। कैरी ने अपनी बात आगे बढ़ाई और कहा, 'हम उत्साहित हैं और पिंक बॉल टेस्ट में अपने रिकॉर्ड से हमें बहुत आत्मविश्वास मिला है।' मालूम हो कि ऑस्ट्रेलिया ने 12 डे-नाइट टेस्ट में से 11 अपने नाम किए हैं।

 

टीम में फूट पर कही ये बात

 

पर्थ में खेले गए पहले टेस्ट में भारत के हाथों ऑस्ट्रेलिया को 295 रन से हार का सामना करना पड़ा था। मैच के बाद कंगारू टीम के तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड ने हार का ठिकरा बल्लेबाजों पर फोड़ा था। इसके बाद टीम में फूट की खबरें सामने आई थीं। कैरी ने इन्हें महज अफवाह ही बताया। 

 

उन्होंने कहा, 'अगर आप बल्लेबाजों से पूछें, तो हम सभी बेहतर प्रदर्शन करना चाहते हैं। एक क्रिकेटर के रूप में आप शतक बनाने के लिए वहां जाते हैं। यदि आप ऐसा नहीं करते हैं, तो मुझे लगता है कि आप कई बार निराश होते हैं। लेकिन हमारी टीम एकजुट है। हम सभी को बल्लेबाजी करने का मौका मिलता है और हम सभी बड़े स्कोर बनाने के लिए उत्सुक हैं। मुझे विश्वास है कि हमारे खिलाड़ी ऐसा करने में सफल रहेंगे।'

शेयर करें

संबंधित आलेख


और पढ़ें

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap