logo

ट्रेंडिंग:

BGT 2024: पर्थ में हार के बावजूद ऑस्ट्रेलियाई टीम में कोई बदलाव नहीं

IND vs AUS Test Series: ऑस्ट्रेलिया के हेड कोच और सेलेक्टर एंड्रयू मैक्डोनाल्ड ने बताया है कि एडिलेड में होने वाले दूसरे टेस्ट मैच के लिए स्क्वॉड में कोई बदलाव नहीं किया गया है।

Pat Cummins and Jasprit Bumrah Border Gavaskar Trophy

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरा टेस्ट 6 दिसंबर से खेला जाएगा। (फोटो- @cricketcomau)

बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी (BGT 2024) के पहले टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया को करारी हार का सामना करना पड़ा था। सोमवार, 25 नवंबर को पर्थ में उसे टीम इंडिया ने 295 रन से मात दे दी थी। 5 टेस्ट मैचों की सीरीज का दूसरा मैच अब एडिलेड में खेला जाना है। यह मुकाबला डे-नाइट टेस्ट होगा, जो 6 दिसंबर से शुरू होगा। पर्थ में शर्मनाक हार के बावजूद एडिलेड टेस्ट के लिए ऑस्ट्रेलिया ने अपने स्क्वॉड में कोई बदलाव नहीं किया है। ऑस्ट्रेलियाई टीम के हेड कोच और सेलेक्टर एंड्रयू मैक्डोनाल्ड ने इसे कन्फर्म किया है।

 

मैक्डोनाल्ड ने कहा, "जो टीम पर्थ में खेली थी, वही एडिलेड भी जाएगी।" उन्होंने मिचेल मार्श की फिटनेस पर भी अपडेट दिया और कहा कि हम इंतजार करेंगे और देखेंगे कि क्या होता है। दूसरा टेस्ट शुरू होने में लगभग 10 दिन का समय है। ऐसे में मार्श को लेकर ऑस्ट्रेलियाई टीम जल्दबाजी में नहीं दिख रही है। मार्श ने पर्थ टेस्ट में 17 ओवर डाले थे। इतनी गेंदबाजी उन्होंने पिछले 3 साल में किसी मैच में नहीं की थी।

 

 

प्लेइंग-XI पर नहीं खोले पत्ते

 

एडिलेड टेस्ट के लिए अगर मार्श फिट नहीं हो पाते हैं, तो उनकी जगह जोश इंग्लिस को मौका मिल सकता है। इंग्लिस दूसरे टेस्ट से पहले टीम के रिजर्व तेज गेंदबाज स्कॉट बोलैंड के साथ ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री-XI की ओर से भारत के खिलाफ दो दिवसीय पिंक बॉल अभ्यास मैच में खेलेंगे। एडिलेड में ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग-XI क्या होगी इसे लेकर मैक्डोनाल्ड ने कुछ साफ-साफ नहीं बताया। दूसरे टेस्ट में इंग्लिस को मौका मिलेगा या नहीं इस पर मैक्डोनाल्ड ने कहा, "हम इस बारे में देखेंगे।" 

 

दूसरे टेस्ट के लिए आस्ट्रेलिया का स्क्वॉड: पैट कमिंस (कप्तान), स्कॉट बौलेंड, ऐलेक्स कैरी, जोश हेजलवुड, ट्रेविस हेड, जोश इंग्लिस, उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन, नेथन लायन, मिचेल मार्श, नाथन मैक्सवीनी, स्टीव स्मिथ, मिचेल स्टार्क

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap