भारत के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच के लिए ऑस्ट्रेलिया टीम में तस्मानिया के ऑलराउंडर ब्यू वेबस्टर की एंट्री हुई है। मिचल मार्श के पूरी तरह से फिट नहीं होने के कारण वेबस्टर को मौका मिला है। इसी हफ्ते 31 साल के होने जा रहे वेबस्टर स्पिन और मीडियम पेस गेंदबाजी के अलावा उम्दा बल्लेबाजी भी कर लेते हैं। उन्होंने पिछले 2 साल से घरेलू क्रिकेट में धमाल मचा रखा है। वेबस्टर ने हाल ही में ऑस्ट्रेलिया-ए की ओर से खेलते हुए इंडिया-ए के खिलाफ प्रभावित किया था।
उन्होंने 2 अनऑफिशियल टेस्ट मैचों की 4 पारियों में 145 रन बनाए थे। इस दौरान वह दोनों मैचों के सफल रन चेज में नॉट आउट भी रहे थे। साथ ही उन्होंने 7 विकेट झटके थे, जिसमें से 6 विकेट MCG में लिए थे। कुछ दिन पहले वेबस्टर ने न्यू साउथ वेल्स के खिलाफ 61 और 49 के स्कोर बनाए थे और 5 विकेट भी चटकाए थे। ऑस्ट्रेलियाई टीम में जगह मिलने के बाद वह टीम से जुड़ने के लिए बेताब नजर आए।
उन्होंने कहा, "मजबूत भारतीय टीम के खिलाफ (ऑस्ट्रेलिया-ए के लिए) कुछ रन और विकेट हासिल करना सुखद रहा। जब भी आप 'ए' टीम के लिए खेलते हैं, तो यह टेस्ट से एक लेवल नीचे होता है। न्यू साउथ वेल्स के खिलाफ मैच के बाद 'बेल्स' (सेलेक्शन कमेटी के चेयरमैन) का कॉल आना मेरे लिए एक गौरवपूर्ण क्षण था। मैं टीम से जुड़ने के लिए बेसब्री से इंतजार कर रहा हूं।"
मार्श की फिटनेस को देखते हुए वेबस्टर को ऑस्ट्रेलियाई टीम में चुना गया है। पर्थ में खेले गए पहले टेस्ट में मार्श ने 17 ओवर डाले थे। इतनी गेंदबाजी उन्होंने पिछले 3 साल में नहीं की थी। मैच के बाद वह दर्द में थे। उनकी मांसपेशियों में खिंचाव था। ऑस्ट्रेलिया के हेड कोच एंड्रयू मैक्डोनाल्ड ने दूसरे टेस्ट के लिए मार्श की फिटनेस पर संदेह जताया था। अगर 6 दिसंबर से एडिलेड में होने वाले डे-नाइट टेस्ट के लिए मार्श फिट नहीं हो पाते हैं, तो वेबस्टर को डेब्यू का मौका मिल सकता है। एक अतिरिक्त बल्लेबाज के तौर पर स्क्वॉड में मौजूद जोश इंग्लिस के ऊपर उन्हें तरजीह दी जाएगी।
दूसरे टेस्ट के लिए आस्ट्रेलिया का स्क्वॉड: पैट कमिंस (कप्तान), स्कॉट बौलेंड, ऐलेक्स कैरी, जोश हेजलवुड, ट्रेविस हेड, जोश इंग्लिस, उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन, नेथन लायन, मिचेल मार्श, ब्यू वेबस्टर, नाथन मैक्सवीनी, स्टीव स्मिथ, मिचेल स्टार्क