भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का चौथा टेस्ट 26 दिसंबर से शुरू हुआ। मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (MCG) में इस अहम मुकाबले के लिए भारतीय टीम एक बदलाव के साथ उतरी। शुभमन गिल की जगह वॉशिंगटन सुंदर को मौका दिया गया। अचानक टीम में हुए इस बदलाव ने फैंस को हैरान कर दिया, क्योंकि भले ही इस सीरीज में शुभमन गिल का प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा हो, लेकिन उन्होंने नंबर-3 पर खेलते हुए अच्छा प्रदर्शन किया है। उनके बल्ले से इस साल तीन टेस्ट शतक निकले हैं।
चोट के कारण पर्थ टेस्ट से बाहर रहे थे शुभमन
शुभमन गिल ने दो महीने पहले ही सितंबर में बांग्लादेश के खिलाफ चेन्नई टेस्ट की दूसरी पारी में सेंचुरी जड़ा था। इसके बाद उन्होंने नवंबर में न्यूजीलैंड के खिलाफ वानखेड़े के रैंक टर्नर पर 90 रन की पारी खेली थी। अंगूठे में चोट लगने के कारण वह मौजूदा सीरीज के पहले टेस्ट से बाहर हो गए थे। उन्होंने एडिलेड में खेले गए पिंक बॉल टेस्ट के जरिए टीम में वापसी की थी। एडिलेड में उन्हें दोनों पारियों में अच्छी शुरुआत (31, 28) मिली लेकिन वह इसे बड़े स्कोर में तब्दील नहीं कर पाए।
गाबा टेस्ट में वह पहली पारी में 1 रन ही बना सके। बारिश से प्रभावित इस मुकाबले में भारतीय टीम अपनी दूसरी पारी में 2.1 ओवर ही बैटिंग कर पाई थी। ऐसे में गिल की बल्लेबाजी की बारी नहीं आई। अब वह बॉक्सिंग डे टेस्ट के लिए प्लेइंग-XI में जगह नहीं बना सके। मेलबर्न में पहले दिन का खेल खत्म होने के बाद भारतीय टीम के असिस्टेंट कोच अभिषेक नायर ने कहा कि उन्हें ड्रॉप नहीं किया गया है। बस पिच और परिस्थितियों को देखते हुए उन पर वॉशिंगटन सुंदर को तरजीह दी गई।
नायर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, 'पिच को देखते हुए हमें लगा कि जड्डू के साथ मिलकर वॉशि टीम को मजबूती प्रदान कर सकता है। मुझे शुभमन के लिए अफसोस हैं। वह भी इसे समझता है। उसे ड्रॉप नहीं किया गया है, वह बस टीम कॉम्बिनेशन में फिट नहीं हो सका।'
ओपनिंग में राहुल की जगह लेंगे रोहित
अभिषेक नायर ने ये भी कन्फर्म किया किया कि यशस्वी जायसवाल के साथ कप्तान रोहित शर्मा ओपनिंग करेंगे। वहीं केएल राहुल तीन नंबर पर आएंगे। रोहित की गैरमौजूदगी में राहुल ने पर्थ टेस्ट की दूसरी पारी में यशस्वी के साथ मिलकर 200 प्लस रन की साझेदारी की थी, जिसकी बदौलत टीम इंडिया ने मुकाबले पर शिकंजा कसा था और फिर जीत हासिल की थी। ऐसे में रोहित के टीम में वापस आने के बाद ओपनिंग स्लॉट में कोई बदलाव नहीं किया गया। रोहित को नंबर 6 पर उतरना पड़ा। खराब फॉर्म से जूझ रहे रोहित मिडिल ऑर्डर में भी बुरी तरह फ्लॉप रहे। वह एडिलेड और गाबा टेस्ट की 3 पारियों में महज 19 रन ही बना सके। माना जा रहा है कि मेलबर्न की पिच बल्लेबाजी के लिए आसान होगी, इसलिए रोहित फिर से ओपनिंग करते हुए फॉर्म में वापसी करना चाहते हैं।