जसप्रीत बुमराह आज (6 दिसंबर) अपना 31वां जन्मदिन मना रहे हैं। इस अवसर उन्होंने खुद को बड़ा गिफ्ट दिया है। बुमराह ने इस साल टेस्ट क्रिकेट में विकेटों का अर्धशतक पूरा कर लिया है। भारतीय टीम के स्टार तेज गेंदबाज ने यह उपलब्धि एडिलेड ओवल मैदान पर जारी पिंक बॉट टेस्ट में हासिल की। ऑस्ट्रेलिया के ओपनर उस्मान ख्वाजा उनका 50वां शिकार बने।
कपिल देव-जहीर खान के क्लब में हुए शामिल
जसप्रीत बुमराह एक कैलेंडर ईयर में 50 टेस्ट विकेट लेने वाले तीसरे भारतीय तेज गेंदबाज बने हैं। उनसे पहले कपिल देव और जहीर खान ने यह कारनामा किया था। इस साल का अपना 11वां टेस्ट मैच खेल रहे बुमराह ने ख्वाजा को कप्तान रोहित शर्मा के हाथों स्लिप में कैच आउट करवाकर कपिल-जहीर के खास क्लब में एंट्री ली। कपिल देव ने 1979 में 17 टेस्ट मैचों में 74 विकेट झटके थे। वहीं 1983 में उन्होंने 18 टेस्ट में 75 बल्लेबाजों को पवेलियन भेजा था। जहीर खान ने 2002 में 15 टेस्ट में 51 विकेट चटकाए थे।
एक कैलेंडर ईयर में 50 प्लस विकेट लेने वाले भारतीय तेज गेंदबाज
- 74 कपिल देव (1979)
- 75 कपिल देव (1983)
- 51 जहीर खान (2002)
- 50 जसप्रीत बुमराह (2024)*
अब तक भारतीय गेंदबाजों ने 17 बार एक कैलेंडर ईयर में 50 प्लस टेस्ट विकेट लिए हैं। इनमें सबसे बेहतरीन औसत बुमराह की है। बुमराह ने 15.14 के हैरतअंगेज औसत से 50 विकेटों के आंकड़े को छुआ है। साथ ही वह साल 2024 में टेस्ट विकेटों का पचासा लगाने वाले पहले भारतीय बने हैं।
डेनिल लिली के नाम है रिकॉर्ड
एक कैलेंडर ईयर में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले तेज गेंदबाज ऑस्ट्रेलिया के डेनिस लिली हैं। दुनिया के महान तेज गेंदबाजों में से एक लिली ने 1981 में 13 टेस्ट में 85 विकेट लेकर यह रिकॉर्ड बनाया था। ओवरऑल एक साल में सबसे ज्यादा विकेट चटकाने का रिकॉर्ड शेन वॉर्न के नाम दर्ज है। इस महान ऑस्ट्रेलियाई लेग स्पिनर ने 2005 में 15 टेस्ट खेले थे, जिसमें 96 विकेट चटकाए थे।