logo

24 घंटे में खत्म हो गई ट्रेविस हेड-मोहम्मद सिराज की लड़ाई!

Travis Head vs Mohammed Siraj: एडिलेड में खेले गए पिंक बॉल टेस्ट के दूसरे दिन ट्रेविस हेड और मोहम्मद सिराज के बीच कहासुनी हो गई थी। मैच के बाद ट्रेविस हेड ने कहा कि हमने गलतफहमियों को दूर कर मामले को सुलझा लिया है।

Travis Head vs Mohammed Siraj

हेड से कहासुनी के बाद सिराज को शांत कराते राहुल। (फोटो - @cricketcomau)

एडिलेड टेस्ट के दौरान ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज ट्रेविस हेड और मोहम्मद सिराज के बीच हुई तीखी नोक-झोंक ने खूब सुर्खियां बटोरीं। पिंक बॉल टेस्ट के दूसरे दिन (8 दिसंबर) ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी के दौरान सिराज ने हेड को बोल्ड कर आक्रामक अंदाज में सेलिब्रेट किया था जबकि हेड कुछ फब्तियां कसते नजर आए। सिराज ने हेड को पवेलियन की ओर जाने का इशारा भी किया था। स्टंप्स के बाद हेड ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि उन्होंने सिराज की बॉलिंग की तारीफ की थी लेकिन भारतीय तेज गेंदबाज ने इसे कुछ दूसरा ही समझ लिया। वहीं सिराज ने तीसरे दिन का खेल शुरू होने से पहले स्टार स्पोर्ट्स हिंदी पर पूर्व भारतीय स्पिनर हरभजन सिंह से कहा कि हेड झूठ बोल रहे हैं।

 

रोहित शर्मा क्या बोले?

 

सिराज ने हेड पर गाली देना का भी आरोप लगाया। उनका बयान आने के बाद यह मामला काफी गरमा गया। तीसरे दिन के खेल के दौरान दोनों के बीच हुई तनातनी की काफी चर्चा हुई। हालांकि मैच खत्म होने के साथ-साथ ये झगड़ा भी सुलझ गया। भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने इस मामले पर प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, 'मैं स्लिप पर खड़ा था। मुझे नहीं पता कि क्या बात हुई। लेकिन दो बेहतरीन कॉम्पटीटिव टीमें खेल रही हैं तो इस तरह की चीजें होती हैं। आक्रामक होने और अति आक्रामक होने के बीच एक पतली लाइन होती है और कप्तान के रूप में यह देखना मेरा काम है कि कोई भी इस लाइन को क्रॉस न करे। लेकिन कुछ शब्दों का आदान-प्रदान किया जा सकता है। सिराज को पता है कि उन्हें टीम के लिए क्या करने की जरूरत है और वह हर जरूरी चीज करेंगे।'

 

हेड-सिराज का मामला सुलझा


भारत की दूसरी पारी के दौरान जब सिराज बैटिंग कर रहे थे तब उनके पास ही हेड फील्डिंग करते दिखे। दोनों के बीच हल्की-फुल्की बातचीत भी हुई और ऐसा लगा कि वो अपनी गलतफहमियों को दूर कर मामले को सुलझा रहे थे। संयोग से कुछ समय बाद सिराज का कैच हेड ने ही लिया। ऑस्ट्रेलिया की 10 विकेट से बाद जब दोनों टीमों के खिलाड़ी एक-दूसरे से हाथ मिला रहे थे तब सिराज और हेड ने भी एक दिन पहले की लड़ाई को भुलाते हुए हाथ मिलाया और गले लगे। 

 

मैच के बाद ट्रेविस हेड ने ABC स्पोर्ट से कहा, 'सिराज ने मेरे पास आकर कहा कि थोड़ी गलतफहमी हो गई थी।' ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज ने आगे कहा कि हम इस झगड़े को भुलाकर आगे बढ़ जाएंगे। हेड ने कहा, 'हम इसे भूला देंगे, एक अच्छा हफ्ता क्यों ही खराब करना। मेरे और सिराज के बीच की बातें खत्म हो गई हैं।'

 

हेड और सिराज के मामले पर ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस बोले, 'भारत जो चाहे करे, मुझे अपनी टीम की ज्यादा चिंता है। बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी खुमारी सिर चढ़कर बोल रही है। यह एक बड़ी सीरीज है। पूरे दिन स्टेडियम खचाखच भरा रहता है। ट्रेविस हेड टीम का उप-कप्तान है। वह सीनियर प्लेयर है, अपने बारे में बात कर सकता है।'

शेयर करें

संबंधित आलेख


और पढ़ें

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap