भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच मेलबर्न में जारी बॉक्सिंग डे टेस्ट दिलचस्प मोड़ पर पहुंच गया है। नीतीश कुमार रेड्डी (नाबाद 105) और वॉशिंगटन सुंदर (50) की साहसिक पारियों ने मुकाबले में जान फूंक दी है। इस टेस्ट मैच के तीसरे दिन (28 दिसंबर) नीतीश और वॉशिंगटन ने आठवें विकेट के लिए 127 रन की पाटर्नरशिप कर न सिर्फ फॉलोऑन टाला बल्कि भारत के सिर से हार के खतरे को भी कम कर दिया। ये दोनों बल्लेबाज जब इस महत्वपूर्ण साझेदारी को बुन रहे थे, उस समय ऑस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेटर्स एडम गिलक्रिस्ट और कैरी ओकीफ फॉक्स स्पोर्ट्स के लिए कॉमेंट्री रहे थे। इसी दौरान गिलक्रिस्ट और ओकीफ के बीच मजाकिया अंदाज में बातचीत हुई, जिसका क्लिप सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
ओकीफ ने नाथन लायन को 'टकलू' कहा
ऑस्ट्रेलियाई ऑफ स्पिनर नाथन लायन ने जब 79वां ओवर खत्म किया, तभी गिलक्रिस्ट ने स्टंप माइक पर 'बॉल्ड ईगल' सुना। उन्होंने अपने साथी कॉमेंटेटर से कहा, 'निश्चित तौर यहां नाथन लायन का जिक्र किया गया है, आपका नहीं कैरी ओकीफ।' दरअसल, लायन और ओकीफ दोनों के सिर पर बाल नहीं है।
ओकीफ ने गिलक्रिस्ट की चुटकी का जवाब देते हुए कहा, 'हिंदी में इसका मतलब टकलू होता है। मैंने एक क्रिकेट शो से अपना मजाकिया क्लिप ट्विटर पर शेयर किया था। इसके बाद भारतीय लोग कहने लगे कि ये टकलू कौन है? मैंने हिंदी में इसका जवाब ढूंढा तो पता चला कि मेरे गंजे होने के चलते वे इस शब्द का इस्तेमाल कर रहे थे। ऐसे में नाथन लायन टकलू है।' गिलक्रिस्ट को जब ये पूरी कहानी पता चली तो वह हंसने लगे।
मुकाबले में भारत की वापसी
एक समय 221 रन पर 7 विकेट गंवाकर हार की कगार पर खड़ी भारतीय टीम ने नीतीश कुमार रेड्डी की सेंचुरी और वॉशिंगटन सुंदर के अर्धशतक की बदौलत तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक 9 विकेट के नुकसान पर 358 रन बना लिए हैं। नीतीश 105 और मोहम्मद सिराज 2 रन पर नाबाद लौटे। ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी के स्कोर (474) से भारत भले ही 116 रन से पीछे है लेकिन मोमेंटम अब टीम इंडिया ओर शिफ्ट हो चुका है। अगर चौथे दिन (रविवार) भी भारतीय खिलाड़ी इसी तरही की फाइट दिखाते हैं, तो मेलबर्न में एक यादगार जीत मिल सकती है।