22 नवंबर से शुरू होने वाले Ind Vs Aus पर्थ टेस्ट से पहले भारतीय क्रिकेट टीम पर बड़ा संकट आ गया है। बता दें कि भारतीय क्रिकेट टीम बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के लिए ऑस्ट्रेलिया टूर पर है। लेकिन खबर आ रही है कि टेस्ट शुरू होने से पहले ही भारतीय टीम के 4 बड़े खिलाड़ी चोटिल हो गए हैं।
पर्थ टेस्ट से पहले भारतीय टीम मैदान पर जमकर पसीना बहा रही है और भारत और भारत-ए टीम के बीच प्रैक्टिस मैच खिला जा रहा है। इसी तीन दिवसीय प्रैक्टिस मैच के दूसरे दिन शुभमन गिल को उंगली में चोट लगी। जिसके बाद से टेस्ट मैच में उनके खेलने पर संदेह की स्थिति है। हालांकि आधिकारिक रूप से कोई बयान नहीं दिया गया है।
केएल राहुल और सरफराज भी हुए चोटिल
गिल के साथ-साथ मैच के दौरान केएल राहुल के चोटिल होने की भी खबर आई है। बताया जा रहा है कि राहुल के कोहनी में चोट लगी है। मेडिकल टीम ने कड़ी नजर रखी हुई है, और उम्मीद लगाई जा रही है कि वह मैच से पहले ठीक हो जाएंगे। राहुल से पहले सरफराज खान भी चोटिल हुए थे। मैच के दौरान वह कोहनी पकड़कर पवेलियन की ओर जाते नजर आए थे।
अभी आधिकारिक तौर पर किसी खेलने या न खेलने पर कोई बयान नहीं आया है। इसी बीच प्रैक्टिस मैच से पहले विराट कोहली के चोटिल होने की खबर आई थी, जिस वजह से उनका भी स्कैन किया गया था, जिसमें वह पूरी तरह फिट पाए गए थे।
भारत की तरफ से मैदान में उतरेंगे ये खिलाड़ी
रोहित शर्मा (कप्तान), जसप्रीत बुमराह (उप-कप्तान), अभिमन्यु ईश्वरन, यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, शुभमन गिल, केएल राहुल, ऋषभ पंत (विकेट कीपर), सरफराज खान, ध्रुव जुरेल (विकेट कीपर), आर अश्विन, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद सिराज, आकाश दीप, प्रसिद्द कृष्णा, हर्षित राणा, वॉशिंगटन सुंदर, नीतीश कुमार रेड्डी।