logo

पर्थ टेस्ट में क्या कमाल कर पाएंगे टीम इंडिया-ऑस्ट्रेलिया के नए चेहरे?

पर्थ में होने जा रहे Ind vs Aus में अनुभवी और नए युवा खिलाड़ियों का मिश्रण दिखाई देगा। आइए जानते हैं 5 उभरते हुए खिलाड़ी।

Ind VS Aus Perth Test, Yashasvi Jaiswal

यशस्वी जैस्वाल। (Pic Credit- @BCCI/ Twitter)

शुक्रवार से पर्थ में शुरू होने जा रहे बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला खेला जाएगा। दोनों टीमें आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में जगह बनाने के मैदान पर खूब पसीना बहा रही है। जहां एक तरफ भारत और ऑस्ट्रेलिया, दोनों टीमों में अनुभवी खिलाड़ी इस मैच का हिस्सा होंगे वहीं इस मैच में उभरते हुए युवा सितारों का प्रदर्शन भी देखने को मिलेगा। 

 

पर्थ टेस्ट मैच के लिए भारतीय क्रिकेट टीम में कई बदलाव देखें गए है। साथ ही ऑस्ट्रेलिया टीम अपने घरेलू पिच पर ट्रॉफी वापस पाने की कोशिश में एक नए खिलाड़ी को डेब्यू का मौका दे रहा है। आइए जानते हैं भारत और ऑस्ट्रेलिया टीम के पांच उभरते हुए खिलाड़ी।

भारत और ऑस्ट्रेलिया के पांच उभरते खिलाड़ी

सरफराज खान (भारत)

घरेलू क्रिकेट में अच्छा प्रदर्शन के बाद टेस्ट क्रिकेट में कदम रखने वाले सरफराज खान को अभी खुदकों साबित करना बाकी है। हालांकि, इस साल न्यूजीलैंड के खिलाफ उनकी पहली टेस्ट सेंचुरी (150 रन) थी। इसके साथ 6 टेस्ट में 371 रन बनाने वाले 27 वर्षीय सरफराज को इस सीरीज में बेहतर प्रदर्शन करना होगा।

यशस्वी जायसवाल (भारत)

22 वर्षीय ओपनर यशस्वी जायसवाल टेस्ट क्रिकेट में अपनी शुरुआत के बाद से शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं। उन्होंने सिर्फ 14 मैचों में 56।28 की औसत से 1,407 रन बनाए हैं, जिसमें तीन शतक शामिल हैं। उनका स्ट्राइक रेट 70।13 है। साल 2024 में अब तक 1,119 रन बना चुके जायसवाल, सीरीज में भारत के लिए अहम भूमिका निभा सकते हैं।

नाथन मैकस्विनी (ऑस्ट्रेलिया)

ऑस्ट्रेलिया के 25 वर्षीय नाथन मैकस्विनी इस सीरीज में डेविड वॉर्नर के रिप्लेसमेंट के तौर पर डेब्यू कर रहे हैं। इससे पहले उन्होंने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में कभी ओपनिंग नहीं की थी, लेकिन भारत ए के खिलाफ हाल ही में उनके प्रदर्शन ने सबको प्रभावित किया था। अब देखना होगा कि वह इस टेस्ट में कैसा प्रदर्शन करते हैं।

ध्रुव जुरेल (भारत)

भारतीय टीम में विकेटकीपर-बल्लेबाज ध्रुव जुरेल ने अपने अब तक के तीन टेस्ट मैचों में 63।33 की औसत से 190 रन बनाए हैं। ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ दबाव में 80 और 68 रन की पारियां खेली थीं। अनुमान लगाया जा रहा है कि जुरेल को चोटिल खिलाड़ियों की अनुपस्थिति में एक अच्छा मौका मिल सकता है। यह उनके लिए भारतीय टीम में अपनी जगह पक्की करने का बड़ा अवसर होगा।

नितीश कुमार रेड्डी (भारत)

21 वर्षीय तेज गेंदबाज और ऑलराउंडर नितीश कुमार रेड्डी इस सीरीज में टेस्ट डेब्यू कर सकते हैं। रेड्डी ने 23 फर्स्ट क्लास मैचों में 56 विकेट और 779 रन बनाए हैं, जो भारतीय टीम के लिए एक अच्छे ऑलराउंडर हो सकते हैं।

शेयर करें

संबंधित आलेख


और पढ़ें

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap