logo

एडिलेड में ओपनिंग करेंगे केएल राहुल, रोहित शर्मा ने और क्या बताया?

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का दूसरा टेस्ट एडिलेड में 6 दिसंबर से शुरू हो रहा है। मैच से एक दिन पहले टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने कन्फर्म किया कि केएल राहुल ही यशस्वी जायसवाल के साथ ओपनिंग करेंगे।

Rohit Sharma in Nets

रोहित शर्मा (फोटो - BCCI/X)

एडिलेस्ट टेस्ट एक दिन पहले भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने कन्फर्म किया कि यशस्वी जायसवाल के साथ केएल राहुल ओपनिंग करेंगे। रोहित ने गुरुवार, 5 दिसंबर को प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि राहुल इसके हकदार हैं। पैटनरनिटी लीव से लौटे रोहित एडिलेड में होने वाले डे-नाइट टेस्ट से भारतीय टीम में वापसी कर रहे हैं। इस मुकाबले में वह किस नंबर पर बैटिंग करेंगे, इसका खुलासा उन्होंने नहीं किया। 


रोहित ने पत्रकारों से कहा, 'केएल ओपनिंग करेगा। जिस तरह से उसने बल्लेबाजी की और जायसवाल के साथ साझेदारी की, उसने पहले टेस्ट में जीत दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। जिस तरह से उसने भारत के बाहर बल्लेबाजी की है, वह इसका हकदार है। मैं मिडिल ऑर्डर में ही किसी नंबर पर बल्लेबाजी करूंगा।'

 

रोहित हाल ही में दूसरी बार पिता बने हैं। उनकी पत्नी रितिका सजदेह ने 15 नवंबर को बेटे को जन्म दिया। भारत का ऑस्ट्रेलिया दौरा 22 नवंबर से शुरू हो रहा था। इस दिन से पर्थ में पहला टेस्ट खेला जाने वाला था। रोहित मैच से पहले भारतीय टीम के साथ जुड़ सकते थे, लेकिन उन्होंने रितिका के साथ रहने का फैसला किया। ऐसे में पर्थ टेस्ट में यशस्वी जायवसाल के साथ केएल राहुल ने पारी का आगाज किया। लंबे समय बाद टेस्ट में ओपनिंग कर रहे राहुल ने पहली पारी में 26 और दूसरी पारी में 77 रन बनाए थे। 

फोटो - BCCI/X

पर्थ में भारत की दूसरी पारी के दौरान यशस्वी और राहुल के बीच 201 रन की साझेदारी हुई थी। राहुल-यशस्वी की जोड़ी ऑस्ट्रेलियाई सरजमीं पर टेस्ट में 200 प्लस रन की पार्टनरशिप करने वाली पहली भारतीय ओपनिंग जोड़ी बनी थी। दूसरी ओर रोहित का बल्ला शांत रहा है। वह पिछली 6 टेस्ट पारियों में एक भी पचासा नहीं जड़ पाए हैं।  

 

केएल राहुल के लिए ओपनिंग स्लॉट छोड़ना रोहित के लिए कितना मुश्किल था, इस पर उन्होंने कहा, 'यह काफी आसान फैसला था. व्यक्तिगत तौर पर यह आसान नहीं था (बतौर बल्लेबाज) लेकिन टीम के लिए यह निर्णय लेना आसान था'

 

दूसरे टेस्ट के लिए भारत की संभावित प्लेइंग-XI: यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, शुभमन गिल, विराट कोहली, ऋषभ पंत, रोहित शर्मा (कप्तान), नीतीश कुमार रेड्डी, वॉशिंगटन सुंदर, हर्षित राणा, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज

 

दूसरे टेस्ट के लिए ऑस्ट्रेलिया की संभावित प्लेइंग-XI: उस्मान ख्वाजा, नाथन मैक्सवीनी, मार्नस लाबुशेन, स्टीव स्मिथ, ट्रेविस हेड, मिचेल मार्श, एलेक्स कैरी, पैट कमिंस (कप्तान), नेथन लायन, मिचेल स्टार्क, स्कॉट बौलेंड

शेयर करें

संबंधित आलेख


और पढ़ें

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap