भारतीय क्रिकेट टीम के दो दिग्गजों सुनील गावस्कर और रवि शास्त्री ने एक सुर में रोहित शर्मा से फिर से ओपनिंग कराने की मांग की है। टीम इंडिया के कप्तान रोहित ने एडिलेड में खेले गए पिंक बॉल टेस्ट में नंबर 6 पर बैटिंग की थी। इस मुकाबले की पहली पारी में वह 3 रन जबकि दूसरी पारी में 6 रन ही बना पाए थे। रोहित को मिडिल ऑर्डर में भेजने का फैसला इसलिए लिया गया था, क्योंकि केएल राहुल ने यशस्वी जायसवाल के साथ पर्थ टेस्ट की दूसरी पारी में 200 प्लस रन की ओपनिंग पार्टरनशिप की थी।
ऑस्ट्रेलिया में भारतीय टीम को दो टेस्ट सीरीज जिताने वाले पूर्व कोच रवि शास्त्री ने कहा कि मिडिल ऑर्डर में आने के बाद रोहित की बॉडी लैंग्वेज भी प्रभावित हुई। रवि शास्त्री ने ब्रॉडकास्टर स्टार स्पोर्ट्स पर कहा, 'यही कारण है कि मैं उन्हें टॉप ऑर्डर में देखना चाहता हूं, जहां वह आक्रामक और अपने अंदाज में बल्लेबाजी कर सकते हैं। ऐसा लगा कि वह एडिलेड में थोड़े दबे-दबे थे, उनकी बॉडी लैंग्वेज देखिए। ये बात सच है कि उन्होंने रन नहीं बनाए और मुझे नहीं लगता कि फील्ड पर भी वह पूरे मन से नहीं थे। मैं उन्हें थोड़ा और इन्वॉल्व देखना चाहता हूं।'
लिटिल मास्टर सुनील गावस्कर ने याद दिलाया कि केएल राहुल ने क्यों ओपनिंग की थी। उन्होंने स्पोर्ट्स तक से कहा, 'रोहित को अपने रेगुलर स्पॉट पर वापस आना चाहिए। हमें इस बात पर ध्यान देना चाहिए कि राहुल ने ओपनिंग क्यों की थी। उन्होंने ओपनिंग की क्योंकि रोहित शर्मा पहले टेस्ट के लिए उपलब्ध नहीं थे।'
गावस्कर ने आगे कहा, 'मैं समझ सकता हूं कि दूसरे टेस्ट में राहुल को ओपनर के रूप में क्यों रखा गया। उन्होंने जायसवाल के साथ 200 से ज्यादा रन की साझेदारी की थी। लेकिन अब, जब उन्होंने दूसरे टेस्ट में रन नहीं बनाए, तो मुझे लगता है कि राहुल को नंबर 5 या नंबर 6 पर वापस जाना चाहिए और रोहित शर्मा ओपनिंग करें. अगर रोहित शुरू में तेजी से स्कोर कर पाए, तो वह बाद में इसे एक बड़े शतक में भी तब्दील कर सकते हैं।'