logo

ट्रेंडिंग:

रोहित शर्मा को सिडनी टेस्ट से बाहर किए जाने पर ऋषभ पंत ने क्या कहा?

भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सिडनी टेस्ट में नहीं खेल रहे हैं। पहले दिन का खेल खत्म होने के बाद विकेटकीपर ऋषभ पंत ने रोहित को लेकर बड़ी बात बोली है।

Rishabh Pant

ऋषभ पंत। (फोटो - BCCI/X)

ऑस्ट्रेलिया दौरे पर टीम इंडिया के बल्लेबाजों का निराशाजनक प्रदर्शन जारी है। 3 जनवरी से सिडनी में शुरू हुए पांचवें और आखिरी टेस्ट में भारतीय टीम पहली पारी में महज 185 रन पर सिमट गई। खराब फॉर्म के कारण कप्तान रोहित शर्मा प्लेइंग-XI में जगह नहीं बना सके। रोहित को बाहर करने से भी भारत को कुछ ज्यादा फायदा नहीं हुआ और इस सीरीज में टीम पांचवीं बार 200 के नीचे ऑलआउट हुई। अब पहले दिन के खेल की समाप्ति के बाद ऋषभ पंत ने रोहित शर्मा को लेकर बड़ी बात बोली है।

 

'वह हमारे लीडर हैं'

 

सिडनी टेस्ट की पहली पारी में ऋषभ पंत भारत की ओर से टॉप स्कोरर रहे। पंत ने 40 रन की पारी खेली। उन्होंने खुलासा किया कि रोहित ने खुद को बाहर नहीं किया था बल्कि मैनेजमेंट ने उन्हें आराम दिया था। दिन का खेल खत्म होने के बाद पंत ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, 'रोहित शर्मा को आराम देने का फैसला मैनेजमेंट ने लिया था। यह इमोशनल करने वाला है क्योंकि वह हमारे लीडर हैं।'

 

अटैक और डिफेंस में संतुलन बनाए रखना जरूरी

 

मेलबर्न में गैर-जिम्मेदाराना रवैया और खराब शॉट खेलकर आउट होने के कारण पंत को काफी आलोचनाओं का सामना करना पड़ा था। इससे सबक लेते हुए उन्होंने सिडनी में शुरू में संयम दिखाया लेकिन एक बार फिर आड़े बल्ले से मारने के प्रयास में वह पवेलियन लौटे। पंत ने कहा कि सिडनी की पिच बल्लेबाजी के लिए उतनी अनुकूल नहीं थी, जिससे वह खुलकर अपने शाट खेल सकें। 

 

पंत बोले, 'कभी-कभी आपको रक्षात्मक क्रिकेट खेलना पड़ता है। कुछ ऐसे मौके आ रहे थे जब मैं चांस ले सकता था लेकिन मैंने ऐसा नहीं किया। आप उस तरीके से बल्लेबाजी करना चाहते हैं जो आपका नेचुरल गेम है लेकिन बदलाव लाना जरूरी है। अटैक और डिफेंस में संतुलन बनाए रखने की कोशिश करनी चाहिए।'

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap