भारत और इंग्लैंड के बीच एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी के तहत खेली जा रही 5 टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला आज (20 जून) से लीड्स के हेडिंग्ले क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जाना है। मेजबान इंग्लैंड ने अपनी प्लेइंग-XI पहले ही घोषित कर दी है जबकि भारतीय टीम किस कॉम्बिनेशन के साथ उतरेगी इसकी गुत्थी नहीं सुलझ पाई है।
केएल राहुल और यशस्वी जायसवाल पारी की शुरुआत करेंगे। कप्तान शुभमन गिल नंबर 4 और उप-कप्तान ऋषभ पंत नंबर 5 पर बैटिंग करेंगे लेकिन नंबर 3 पर कौन आएगा इस पर सस्पेंस बना हुआ है। इस बैटिंग पोजिशन के लिए साई सुदर्शन और करुण नायर दावेदार हैं। सुदर्शन को अगर तीसरे नंबर पर उतारा जाता है तो करुण नंबर 6 पर खेल सकते हैं। ध्रुव जुरेल भी रेस में हैं। हालांकि उनकी प्लेइंग-XI जगह बनने की उम्मीद कम है।
यह भी पढ़ें: टीम इंडिया को रास आता है हेडिंग्ले, जीत से होगी शुरुआत?
एक ही स्पिनर को मिलेगा मौका?
हेडिंग्ले की परिस्थितियों को देखते हुए टीम इंडिया एक ही स्पिनर के साथ उतर सकती है। ऐसे में कुलदीप यादव को बाहर बैठना पड़ सकता है। ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा स्पिन डिपार्टमेंट की जिम्मेदारी संभालेंगे। नंबर 8 स्पॉट पेस बॉलिंग ऑलराउंडर के लिए हो सकता है, जिसके लिए शार्दुल ठाकुर और नीतीश कुमार रेड्डी में सीधी टक्कर है। शार्दुल की मौजूदा फॉर्म उन्हें प्लेइंग-XI में जगह दिला सकती है।
यह भी पढ़ें: तीसरा तेज गेंदबाज होगा भारत का सबसे बड़ा हथियार, किसे मिलेगा मौका?
नीतीश कुमार रेड्डी चोटिल होने के चलते आईपीएल 2025 के पहले हाफ में गेंदबाजी नहीं कर पाए थे। इंग्लैंड दौर पर अभ्यास मैचों में भी वह लय में नहीं दिखे थे। जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज का खेलना तय है। तीसरे तेज गेंदबाज के रूप में प्रसिद्ध कृष्णा को उतारा जा सकता है। वह अपनी गति और उछाल से अंतर पैदा करने की क्षमता रखते हैं। अगर हेडिंग्ले की पिच पर घास ज्यादा नजर आया तो आकाश दीप या अर्शदीप में से कोई एक तीसरा सीमर हो सकता है।
इंग्लैंड की प्लेइंग-XI: जैक क्रॉली, बेन डकेट, ओली पोप, जो रूट, हैरी ब्रूक, बेन स्टोक्स (कप्तान), जेमी स्मिथ (विकेटकीपर), क्रिस वोक्स, ब्राइडन कार्स, जोश टंग, शोएब बशीर
भारत की संभावित प्लेइंग-XI: यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, शुभमन गिल (कप्तान), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), करुण नायर, रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर/नीतीश कुमार रेड्डी/कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा