logo

ट्रेंडिंग:

पंत-गिलक्रिस्ट से भी खतरनाक हैं जेमी स्मिथ, आंकड़े दे रहे गवाही

इंग्लैंड के विकेटकीपर बल्लेबाज जेमी स्मिथ ने एजबेस्टन टेस्ट में धूम मचा दी है। उन्होंने 80 गेंद में शतक ठोका। स्मिथ 157 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं।

Jamie Smith

भारत के खिलाफ तूफानी सेंचुरी जड़ने के बाद जश्न मनाते जेमी स्मिथ। (Photo Credit: PTI)

एजबेस्टन टेस्ट के तीसरे दिन (4 जुलाई) भारतीय टीम ने जैसी शुरुआत की उम्मीद की थी, उससे बेहतर मिली। मोहम्मद सिराज ने दिन के दूसरे ही ओवर में जो रूट (22) और इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स (0) को लगातार गेंदों पर आउट किया। सिराज की डाउन द लेग गेंद पर रूट विकेट के पीछे कैच थमा बैठे, जबकि नए बल्लेबाज स्टोक्स पटकी हुई गेंद की लाइन से खुद को नहीं हटा सके।

 

सिराज ने दो गेंद पर दो विकेट लेकर इंग्लैंड का स्कोर 84/5 कर दिया। इंग्लैंड की टीम इस समय भारत की पहली पारी के स्कोर (587) से 503 रन पीछे थी। यहां से ऐसा लग रहा था कि दबाव में उसकी पारी बिखर जाएगी और उसे 2015 के बाद पहली बार फॉलोऑन के लिए मजबूर होना पड़ेगा। मगर क्रीज पर आए विकेटकीपर बल्लेबाज जेमी स्मिथ का कुछ और ही इरादा था। 24 साल के इस युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ने आते ही आक्रामक बल्लेबाजी शुरू की और हैरी ब्रूक के साथ मिलकर बाजी पलट दी।

स्मिथ ने 80 गेंद में ठोका शतक

स्मिथ ने ताबड़तोड़ बैटिंग करते हुए लंच से ठीक पहले 80 गेंद में शतक जड़ दिया। यह टेस्ट क्रिकेट में इंग्लैंड के किसी बल्लेबाज का संयुक्त रूप से तीसरा सबसे तेज शतक रहा। स्मिथ ने इस दौरान भारतीय तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा के एक ओवर में 23 रन बटोरे। उन्होंने लंच के बाद अपनी पारी आगे बढ़ाई और 150 का आंकड़ा पार किया। इस बीच हैरी ब्रूक ने अपना 9वां टेस्ट शतक पूरा किया। 

 

स्मिथ और ब्रूक ने छठे विकेट के लिए दोहरी शतकीय साझेदारी कर ली है। टी-ब्रेक तक इंग्लैंड का स्कोर 355/5 है। भारत अभी भी 232 रन से आगे हैं लेकिन अब उसके ऊपर दबाव साफ नजर आ रहा है। स्मिथ 157 रन बनाकर क्रीज पर डटे हुए हैं। हैरी ब्रूक 140 पर नाबाद हैं।

 

यह भी पढ़ें: भारत ने इंग्लैंड को उसके घर में दो बार खिलाया फॉलोऑन, नतीजा क्या रहा?

स्मिथ ने दुनिया के दिग्गज विकेटकीपर्स को छोड़ा पीछे

एजबेस्टन टेस्ट शुरू होने से पहले जेमी स्मिथ का इस फॉर्मेट में औसत 45.31 का था। उन्होंने 11 टेस्ट मैचों में 725 रन बनाए थे। इस दौरान उनके बल्ले से एक शतक और चार अर्धशतक निकले थे। 

 

भारत के खिलाफ एजबेस्टन में 150 प्लस रन की पारी के बाद स्मिथ का टेस्ट बैटिंग औसत 55 के पार पहुंच गया है। बतौर विकेटकीपर टेस्ट क्रिकेट में उनसे आगे अब सिर्फ साउथ अफ्रीकी दिग्गज एबी डिविलियर्स हैं। डिविलियर्स ने विकेटकीपर के रूप खेलते हुए 24 मैचों में 57.41 की औसत से 2067 रन बनाए थे। 

 

टेस्ट क्रिकेट में सबसे बेहतरीन औसत रखने वाले विकेटकीपर्स की लिस्ट में ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज एडम गिलक्रिस्ट और भारत के ऋषभ पंत क्रमश: चौथे और छठे नंबर पर हैं। गिलक्रिस्ट ने 96 टेस्ट मैचों में 47.60 की औसत से 5570 रन बनाए। वहीं पंत ने 45 टेस्ट मैचों में 44.17 की औसत से 3225 रन बटोरे हैं। स्मिथ ने भले ही अभी कम टेस्ट मैच खेले हैं लेकिन उन्होंने बता दिया है कि वह आगे क्या करने वाले हैं।

 

यह भी पढ़ें: इंग्लैंड के खिलाफ तीसरा टी20 आज, टीम इंडिया रचेगी इतिहास?

इंग्लैंड के लिए सबसे तेज टेस्ट शतक 

  • 76 गेंद - गिल्बर्ट जेसप बनाम ऑस्ट्रेलिया, द ओवल, 1902
  • 77 गेंद - जॉनी बेयरस्टो बनाम न्यूजीलैंड, ट्रेंट ब्रिज, 2022
  • 80 गेंद - हैरी ब्रूक बनाम पाकिस्तान, रावलपिंडी, 2022
  • 80 गेंद - जेमी स्मिथ बनाम भारत, एजबेस्टन, 2025
  • 85 गेंद - बेन स्टोक्स बनाम न्यूजीलैंड, लॉर्ड्स, 2015

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap