logo

ट्रेंडिंग:

केएल राहुल या ऋषभ पंत, चैंपियंस ट्रॉफी से पहले किसे मिलेगा मौका?

भारतीय टीम अगस्त 2024 के बाद पहली बार वनडे खेलने उतर रही है। इंग्लैंड के खिलाफ केएल राहुल और ऋषभ पंत में से कौन विकेटकीपिंग करेगा? ये बड़ा सवाल है।

Rishabh Pant KL Rahul

ऋषभ पंत और केएल राहुल। (Photo Credit: BCCI/X)

भारत और इंग्लैंड के बीच गुरुवार से 3 वनडे मैचों की सीरीज शुरू हो रही है। सीरीज का पहला मुकाबला नागपुर में खेला जाना है। अगस्त 2024 के बाद टीम इंडिया का यह पहला वनडे मैच होगा। आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से पहले भारतीय टीम विकेटकीपर की गुत्थी सुलझाना चाहेगी। भारत के पास केएल राहुल और ऋषभ पंत के रूप में दो विकल्प हैं। देखने वाली बात होगी कि राहुल और पंत में से किसे मौका मिलता है। 

 

रोहित शर्मा ने दिया ये हिंट

 

नागपुर में होने वाले मुकबले से पहले रोहित शर्मा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि राहुल और पंत में से किसी एक को चुनना अच्छी सिरदर्दी है। हालांकि भारतीय कप्तान ने हिंट दिया कि राहुल विकेटकीपिंग की जिम्मेदारी संभालते नजर आ सकते हैं। रोहित ने कहा, ‘केएल राहुल पिछले कई सालों से वनडे फॉर्मेट में हमारे लिए विकेटकीपिंग कर रहे हैं और उन्होंने काफी अच्छा प्रदर्शन किया है। अगर आप पिछले 10-15 वनडे देखें तो उन्होंने वही किया है जिसकी टीम को उनसे अपेक्षा थी। 

 

रोहित ने आगे कहा, 'ऋषभ भी मौजूद हैं। हमारे पास उनमें से किसी एक को खिलाने का विकल्प है। दोनों ही अपने दम पर मैच जिताने की क्षमता रखते हैं। यह अच्छी सिरदर्दी होगी कि राहुल या ऋषभ में से किसको खिलाएं। लेकिन अतीत के प्रदर्शन को देखते हुए निरंतरता बनाए रखना भी हमारे लिए बहुत महत्वपूर्ण है।'

 

पंत की गैरमौजूदगी में राहुल ने किया कमाल

 

ऋषभ पंत दिसंबर 2022 में कार दुर्घटना में गंभीर रूप से चोटिल हो गए थे। उनकी गैरमौजूदगी में राहुल ने वनडे वर्ल्ड कप 2023 में विकेटकीपिंग करते हुए बेहतरीन प्रदर्शन किया। राहुल ने 10 पारियों में 75.33 की धांसू औसत से 452 रन बनाए, जिसमें एक शतक और दो अर्धशतक शामिल रहे। वनडे वर्ल्ड कप के बाद जब पंत ने वापसी की तो उनके टीम में रहते हुए भी राहुल को मौका मिला। राहुल ने श्रीलंका दौरे पर पहले दो वनडे मैचों में विकेटकीपिंग की थी। उन्होंने पहले मैच में 31 रन बनाए जबकि दूसरे मैच में डक पर आउट हो गए थे। 

 

पंत का लेफ्ट हैंडर होना आएगा काम

 

भारतीय टीम की बल्लेबाजी क्रम वही होगी जो वनडे वर्ल्ड कप में थी। रोहित शर्मा और शुभमन गिल ओपनिंग करने वाले हैं। नंबर तीन पर विराट कोहली और फिर श्रेयस अय्यर आएंगे। अगर राहुल खेलते हैं, तो इसका मतलब है कि टॉप-6 में कोई बाएं हाथ का बल्लेबाज नहीं होगा। मिडिल ओवर्स में जब लेफ्ट आर्म स्पिनर या लेग स्पिनर आक्रमण पर होते हैं तो उस समय एक लेफ्ट हैंडर की जरूरत महसूस होती है। ऐसे में पंत का बाएं हाथ का बल्लेबाज होना, उन्हें फायदा पहुंचा सकती है।

 

इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल (उप-कप्तान), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, वॉशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, हर्षित राणा, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह, यशस्वी जायसवाल, ऋषभ पंत, रवींद्र जडेजा, वरुण चक्रवर्ती।

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap