विराट कोहली का बल्ला भले ही इन दिनों खामोश हो लेकिन फिर भी वह कुछ न कुछ रिकॉर्ड बनाते ही रहते हैं। पाकिस्तान के खिलाफ चैंपियंस ट्रॉफी मैच में कोहली ने फील्डिंग में एक बड़ा रिकॉर्ड बना दिया है। कोहली वनडे इंटरनेशनल में बतौर फील्डर सबसे ज्यादा कैच लपकने वाले भारतीय खिलाड़ी बन गए हैं।
रविवार (23 फरवरी) को दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में कोहली ने पाकिस्तान की पारी के दौरान दो कैच लपके। इसमें से पहले कैच के साथ ही वे भारत के सबसे सफल फील्डर बन गए। उन्होंने पूर्व भारतीय कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन को पीछे छोड़ा। अजहरुद्दीन ने 156 कैच लपके थे। कोहली ने नसीम शाह का कैच लपककर अजहरुद्दीन को पछाड़ा।
यह भी पढ़ें: तेवर दिखा रहे थे मोहम्मद रिजवान, 'बापू' ने यूं किया खामोश
वनडे में भारत के लिए बतौर फील्डर सबसे ज्यादा कैच
- 158 - विराट कोहली (299 मैच)
- 156 - मोहम्मद अज़हरुद्दीन (334 मैच)
- 140 - सचिन तेंदुलकर (463 मैच)
- 124 - राहुल द्रविड़ (344 मैच)
- 102 - सुरेश रैना (226 मैच)
पोंटिंग का रिकॉर्ड तोड़ने के करीब पहुंचे कोहली
टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने उतरी पाकिस्तान की टीम को भारतीय गेंदबाजों ने 241 रन पर ढेर कर दिया। आखिरी विकेट के रूप में खुशदिल शाह आउट हुए। उनका कैच कोहली ने लपका। इसके साथ ही वनडे में कोहली के नाम 158 कैच हो गए। वनडे में सबसे ज्यादा कैच लपकने का वर्ल्ड रिकॉर्ड श्रीलंका के माहले जयवर्धने के नाम है। उन्होंने 448 मैचों में 218 कैच लपके। दूसरे स्थान पर ऑस्ट्रेलिया के रिकी पोंटिंग हैं। उन्होंने 375 मैचों में 160 कैच लपके थे।
पोंटिंग का रिकॉर्ड तोड़ने से विराट कोहली 3 कैच दूर हैं। आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में 4 कैच लपक चुके कोहली आने वाले मैचों में पोंटिंग को पीछे छोड़ सकते हैं।
वनडे में बतौर फील्डर सबसे ज्यादा कैच
- 218 - महेला जयवर्धने (448 मैच)
- 160 - रिकी पोंटिंग (375 मैच)
- 158 - विराट कोहली (299 मैच)
- 156 - मोहम्मद अजहरुद्दीन (334 मैच)
- 142 - रॉस टेलर (236 मैच)