logo

ट्रेंडिंग:

इंडिया vs साउथ अफ्रीका का पहला ODI मैच कहां देखें?

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच पहला वन डे क्रिकेट मैच रांची में हो रहा है। दोनों टीमें अपना जलवा बिखेरने उतर रहीं हैं। मैच से जुड़े हर सवाल का जवाब जानिए।

Virat and Rohit

विराट कोहली और रोहित शर्मा। (Photo Credit: BCCI)

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका पहला वन डे इंटरनेशनल मुकाबला झारखंड की राजधानी रांची में हो रहा है। महेंद्र सिंह धोनी के गृह नगर में होने वाले इस मुकाबले पर दुनियाभर के क्रिकेट प्रेमियों की नजरें टिकीं हैं। भारत अपने देसी पिच पर शानदार प्रदर्शन करने की कोशिश करेगा तो मेहमान टीम भी एड़ी-चोडी का जोर लगा रही है। 

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच तीन मैचों की ODI सीरीज का आगाज आज रांची के जेएससीए इंटरनेशनल स्टेडियम कॉम्प्लेक्स में होने जा रहा है। टेस्ट सीरीज़ में 2-0 से मिली हार के बाद भारतीय टीम वनडे फॉर्मेट में शानदार वापसी करने के इरादे से उतर रही है।

यह भी पढ़ें: WPL 2026 ऑक्शन में शिखा पांडे पर क्यों लगी 2.4 करोड़ रुपये की बोली?

कब और कहां देखें मैच?

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच मुकाबला दोपहर 1.30 बजे से शुरू होगा। दोनों टीमों के कप्तान दोपहर 1 बजे टॉस करेंगे। मैच की लाइव स्ट्रीमंग आप जियो-हॉटस्टार ऐप वेबसाइट पर देख सकते हैं।

फ्री में कहां देखें?

डीडी स्पोर्ट पर भी यह मुकाबला लाइव स्ट्रीम हो सकता है। 

यह भी पढ़ें: WPL ऑक्शन में वर्ल्ड कप विजेता खिलाड़ियों को कितने पैसे मिले?

भारतीय टीम के धुरंधर कौन हैं?

केएल राहुल इस मैच के कैप्टन हैं। उनके अलावा यशस्वी जायसवाल, रोहित शर्मा, विराट कोहली, ऋषभ पंत, वाशिंगटन सुंदर, रवींद्र जडेजा, नितीश कुमार रेड्डी, हर्षित राणा, अर्शदीप सिंह, प्रसिद्ध कृष्णा, रुतुराज गायकवाड़, तिलक वर्मा, ध्रुव जुरेल, कुलदीप यादव खेल रहे हैं।


दक्षिण अफ्रीका के धुरंधर कौन हैं?

टेम्बा बावुमा, इस टीम के कप्तान हैं। उनके अलावा एडेन मार्करम, क्विंटन डी कॉक, मैथ्यू ब्रीत्जके, डेवाल्ड ब्रेविस, रुबिन हरमन, मार्को जानसेन, कॉर्बिन बॉश, केशव महाराज, नंद्रे बर्गर, लुंगी एनगिडी, रयान रिकेल्टन, ओटनील बार्टमैन, टोनी डी जोरजी,प्रेनेलन सुब्रायन खेल रहे हैं।

यह भी पढ़ें: 9 जनवरी से शुरू होगा WPL 2026, पढ़िए किन शहरों में होंगे मुकाबले

जहां हो रहा है मुकाबला, वहां की पिच का हाल क्या है?

  • झारखंड स्टेट क्रिकेट एसोसिएशन इंटरनेशनल स्टेडियम की पिच हाई-स्कोरिंग मैचों के लिए ठीक नहीं रही है। यहां गेंदबाज भारी पड़ते हैं। स्पिन करने वाले गेंदबाजों के लिए यह पिच जन्नत है। तेज गेंदबाजों को शुरुआती ओवरों में मदद मिलती है।

  • पिच पर स्विंग और उछाल का फायदा गेंदबाज के पाले में जाता है। अब तक यहां 9 वन डे मुकाबले हो चुके हैं। पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने 3 और लक्ष्य का पीछा करने वाली टीम ने 5 मैच जीते हैं। पहली पारी का औसत स्कोर महज 235 रन रहा है।

  • भारत ने अब तक यहां 6 वनडे मुकाबले खेले हैं। 3 में जीत मिली, 2 मुकाबलों में हार मिली, एक मैच ड्रॉ रहा। रांची में टॉस जीतकर ज्यादातर कप्तान गेंदबाजी चुनना पसंद करते हैं।

और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap